केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन कुमार गडकरी हिमाचल के दौरे पर आए हुए है। उन्होंने वहां कंगना रनौत के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मंडी: लोकसभा चुनाव के आखरी या सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन कुमार गडकरी बुधवार (29 मई) को हिमाचल के दौरे पर गए हुए हैं। उन्होंने वहां मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहां कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन काल में देश से न तो गरीबी हटी और न ही बेरोगजारी। कांग्रेस ने पंच और 20 वर्षीय योजना भी चलाई, लेकिन गरीब का कल्याण करने में असक्षम रही थी।
गडकरी ने कांग्रेस पर किया हमला
Subkuz.com ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में नितिन कुमार गडकरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहां कि कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन काल में देश से न तो गरीबी और न ही बेरोगजारी खत्म हुई। कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाने का नारा देती थी। लेकिन पांच और 20 वर्षीय योजना के बावजूद वह गरीब का कल्याण नहीं कर पाई। उन्होंने कहां कि गरीब को स्वास्थ्य सुविधा, बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं मिली। कांग्रेस झूठे सपने दिखाने में माहिर है। कांग्रेस ने नदियों के पानी का बंटवारे का मामला और अन्य समस्या को भी अभी तक लटका के रखा हैं।
जनता के भविष्य का चुनाव - गडकरी
नितिन गडकरी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहां कि मोदी सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में हर गरीब को सिर ढकने के लिए मकान दिया, घर में बिजली, पानी और राशन पहुंचा कर गरीबों का कल्याण किया है। गडकरी ने कहां कि यह चुनाव कंगना रनौत, भाजपा, कांग्रेस का भविष्य बनाने वाला नहीं है, बल्कि जनता के भविष्य को तय करने का चुनाव है। जो सपने पूरा करके दिखता है जनता उन भर ही यकीन करती हैं।
नितिन गडकरी ने कहां कि इतिहास इस बात का गवाह है कि देश का विकास करने के लिए सही नीति और नेतृत्व जरूरत है और यह केवल प्रधानमंत्री मोदी ही दे सकते हैं। सभी बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए का कमल का बटन दबाना जरुरी है। आपदा में केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद न मिलने के आरोपों पर जवाब देते हुए गडकरी ने कहां कि मोदी सरकार विकास के मामले में कांग्रेस की तरह जनता के साथ अन्याय नहीं करती हैं।
बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान के दौरान जनता की करोड़ों रुपये की मदद की थी। मोदी जी खुद आपदा का जायजा लेने मनाली भी आए थे। उन्होंने कहां कि उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों को एक कमरे में आराम करने के लिए बिठा के दरवाजे को बाहर कुंडी लगा दो. मोदीजी ने रेणुका बांध सहित अन्य बिजली विद्युत प्रोजेक्टों का रास्ता साफ किया था। उन्होंने जलोड़ी, भुभु जोत, फोरलेन और रोपवे पर चल रहे कार्यों को भी गति प्रदान की थी।