Weather Updates: उत्तर प्रदेश-बिहार समेत 11 राज्यों में IMD की चेतावनी, बारिश से बिगड़ते हालत, इन राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Updates: उत्तर प्रदेश-बिहार समेत 11 राज्यों में IMD की चेतावनी, बारिश से बिगड़ते हालत, इन राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Last Updated: 30 नवंबर -0001

दिल्ली-एनसीआर के बाद अब UP में बारिश को लेकर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अगले 2 दिनों के भीतर झमाझम बारिश होने की संभावना है। IMD ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है।

New delhi Weather: देश भर में भीषण गर्मी के बाद अब Delhi-NCR और यूपी समेत अन्य राज्यों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। हालांकि, वर्षा के कारण राज्यों में उमस देखने को मिल रही है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए चेतावनी दी है। IMD रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ सुबह का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। साथ ही विभाग ने दो दिन तक राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यों में बिजली गर्जन के साथ तूफान और भयंकर बारिश आने की संभावना जताई जा रही है। अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लिए IMD ने अलर्ट जारी किया। वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 तक बारिश होने की संभावना जताई है।

अगले 24 घंटों में बारिश

IMD के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में शनिवार (6 जुलाई) को गर्जन के साथ जबरदस्त भारी बारिश देखने को मिलने वाली है। इसी दौरान अगले 24 घंटों में होने वाली बारिश असम, मेघालय, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना में भी जमकर बारिश हो होगी।

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

subkuz.com को मौसम विभाग द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश के उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके लिए IMD यहां अगले दो दिनों में यानि 5 -7 जुलाई तक जमकर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News