Canada News : टोरंटो (Toronto) हवाई अड्डे से 1.5 करोड़ डॉलर के सोने और अन्य कीमती सामानों से भरा कार्गो कंटेनर चोरी

Canada News : टोरंटो (Toronto) हवाई अड्डे से 1.5 करोड़ डॉलर के सोने और अन्य कीमती सामानों से भरा कार्गो कंटेनर चोरी
Last Updated: 27 मई 2023

टोरंटो (Toronto) हवाई अड्डे से 1.5 करोड़ डॉलर के सोने और अन्य कीमती सामानों से भरा कार्गो कंटेनर चोरी

टोरंटो (Toronto) पुलिस का कहना है कि टोरंटो हवाई अड्डे से 1.5 करोड़ डॉलर ($15 million) के सोने और अन्य कीमती सामानों से भरा कार्गो कंटेनर चोरी हो गया है। 

सोमवार को टोरंटो (Toronto) के पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Pearson International Airport) से सोने और अन्य कीमती सामानों में 15 मिलियन डॉलर से अधिक का एक एयर कार्गो कंटेनर गायब हो गया। और पुलिस अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हाई प्रोफ़ाइल चोरी के पीछे कौन है।

रीजनल पुलिस ने हवाई अड्डे पर गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सामान्य प्रक्रिया के अनुसार," ही कार्गो वाला विमान उतरा और उसके बाद कार्गो को सोमवार शाम कार्गो होल्डिंग फैसिलिटी में ले जाया गया था। फिर, वहां से किसी ने इस कीमती सामान भरे कंटेनर को होल्डिंग फैसिलिटी एरिया से अवैध तरीके से गायब कर दिया या करवा दिया। 

पुलिस अभी यह नहीं बताया है, कि क्या सेक्युरिटी कैमरों ने इस वारदात को कैद किया है, या किस एयरलाइन कंपनी के जरिये ये कंटेनर आया था, या इस कंटेनर का मालिक कौन है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस ने अभी तक सिर्फ इतना बताया है की, इस कंटेनर में  काफी कीमती शिपमेंट था, इसमें सोना और मौद्रिक मूल्य के अन्य सामान शामिल थे। जिनकी कीमत लगभग $ 20 मिलियन कनाडाई डॉलर) है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है की किसी भी तरह की अटकलें लगाना अभी जल्दबाजी होगी, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्दी तत्वों को सामने लाएगी। 

शिपमेंट कंटेनर का आकार 5 से  6 वर्ग फुट बताया जा रहा है। 

पुलिस ने ये भी कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है। कनाडा के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर ये घटना बहोत से सवाल पैदा करता ह।, जांच बड़े पैमाने पर चल रही है और इससे एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के संचालन में कोई रूकावट नहीं होगी।  

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

Leave a comment
 

Latest News