Canada News : कनाडा के में प्रथम पगड़ी पहनने वाले सिख एम् पी गुरबख्श सिंह माल्ही को द की टू द सिटी ऑफ ब्रैम्पटन सम्मान दिया गया

Canada News : कनाडा के में प्रथम पगड़ी पहनने वाले सिख एम् पी गुरबख्श सिंह माल्ही को द की टू द सिटी ऑफ ब्रैम्पटन सम्मान दिया गया
Last Updated: 27 मई 2023

कनाडा के में प्रथम पगड़ी पहनने वाले सिख एम् पी गुरबख्श सिंह माल्ही को द की टू द सिटी ऑफ ब्रैम्पटन सम्मान दिया गया 

कनाडा के में प्रथम पगड़ी पहनने वाले सिख एम पी गुरबख्श सिंह माल्ही को द की टू द सिटी (The Key to the City ) ऑफ ब्रैम्पटन सम्मान दिया गया। उन्हें ये सम्मान सिख और दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए उनके द्वारा किये गए काम और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया। 

द की टू द सिटी (The Key to the City ) एक प्रतीकात्मक सम्मान है जो सिटी ऑफ ब्रैम्पटन (City of Brampton ) के लिए बहोत अहम सदस्य, या शहर के बहोत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति या फिर बहोत ही प्रतिष्ठित अतिथि को दिया जाता है, जिसने लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला हो या उनके लिए बहोत काम कर के प्रेरणास्त्रोत हो।

ब्रैम्पटन के मेयर (City of Brampton ) पैट्रिक ब्राउन ने एक बयान में कहा हम गुरबख्श सिंह माल्ही को उनके द्वारा किये गए कामों और शहर के समावेशी नीति निर्माण और सामुदायिक निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे शहर में उनके जैसा मार्गदर्शक मौजूद है। जो समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। आज इस मौके पर हम सबको जश्न मनाना चाहिए। 

गुरबख्श सिंह माल्ही का जन्म 1949 में पंजाब के एक छोटे से गाँव लील जो की अमृतसर जिले में है हुआ था उन्होंने कनाडा के संसद मल्ही ने संसद में पहले पगड़ी पहनने वाले संसद के रूप में प्रवेश किया और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त किया। वे विविधता और समावेशी समाज के प्रबल समर्थक रहे।

गुरबख्श सिंह माल्ही जी ने सम्मान प्राप्त करने पर कहा,  मैं ये सम्मान पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां मैं 30 वर्षों से रह रहा हूं और सेवा कर रहा हूं। सेवा करते हुए समुदाय की बेहतरी के लिए मेरे द्वारा की गई हर चीज एकआधारशिला की तरह रही है। मैंने भरपूर कोशिश की है की इस शहर को, इस प्रांत और एक देश को अपना बेस्ट से बेस्ट दे सकूँ, जिसने मुझे और मेरे परिवार को ऊंचाइयों तक पहुंचने का इतना अवसर दिया है। जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। 

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

 

 

Leave a comment