Columbus

Bangladesh: बांग्लादेश में अस्थिरता, इस्तीफों की लगी झड़ी, चीफ जस्टिस व सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा

Bangladesh: बांग्लादेश में अस्थिरता, इस्तीफों की लगी झड़ी, चीफ जस्टिस व सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा
अंतिम अपडेट: 11-08-2024

बांग्लादेश में अभी भी अस्थिरता बनी हुई। इसी बीच बांग्लादेश के चीफ जस्टिस और सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्षनकारी शनिवार (10 August) को सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल हो गए थे और उन्होंने चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए अल्टीमेटम सौंपा। अधिकारियों ने कहा, छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री (Sheikh Hasina) को अपने शासन के दौरान देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Bangladesh Update: बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई थी। लेकिन, अब बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और विपक्षी समूहों ने प्रधानमंत्री (Sheikh Hasina) के कार्यकाल में नियुक्त सभी अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच बीते दिन शनिवार (10 August) को छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही अब सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने भी इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में हमला बोल दिया था और उन्होंने 65 वर्षीय चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए महज 2 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। हालत बेकाबू होता देख चीफ जस्टिस ने इस्तीफे का एलान कर दिया। कुछ समय बाद शनिवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरुल ने बताया कि चीफ जस्टिस के इस्तीफे की घोषणा के कुछ घंटों बाद, शीर्ष अदालत के 5 अन्य जजों ने कानून मंत्रालय के जरिए से राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

प्रदर्शनकारियों ने क्यों की उनके इस्तीफे की मांग

मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चीफ जस्टिस बांग्लादेश की पूर्व पीएम (Former Prime Minister Sheikh Hasina) के करीबी वफादार हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांग कि है कि देश की देश की सत्ता के साथ ही अदालत का पुनर्गठन किया जाए। इस दौरान हालात बेकाबू होते देख चीफ जस्टिस ने इस्तीफा देने का फैसला किया।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में राजनीतिकअस्थिरता और उथल-पुथल के बाद सोमवार (5 August) को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में शपथ ग्रहण की।

सेंट्रल बैंक के गवर्नर से की इस्तीफे की मांग

बांग्लादेश में हिंसा के बीच इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है ऐसे में सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद शनिवार को सुप्रीम कोर्ट  के चीफ जस्टिस ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसी दौरान बांग्लादेश में वित्त मंत्रालय के सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अब्दुर रऊफ ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनकी इस्तीफे की स्वीकृति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उनके पद के महत्व को देखते हुए इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है।

Leave a comment