फ़िनलैंड में भारतीय कल्चर और कला का मान बढाती इलोना प्राशर (Ilona Prasher) subkuz.com की स्पेशल रिपोर्ट

फ़िनलैंड में भारतीय कल्चर और कला का मान बढाती इलोना प्राशर (Ilona Prasher) subkuz.com की स्पेशल रिपोर्ट
Photo by : Ilkka Roitto
Last Updated: 19 फरवरी 2024

फ़िनलैंड में भारतीय कल्चर और कला का मान बढाती इलोना प्राशर (Ilona Prasher) subkuz.com की स्पेशल रिपोर्ट 

हेलो दोस्तों subkuz.com ने शुरुआत की है की, फ़िनलैंड में रह रहे खास लोगों और सेवाओं के बारे में हर हफ्ते एक स्टोरी प्रकाशित की जायेगी, जिससे फ़िनलैंड में रह रहे भारतीय सोसाइटी के लोग एक दूसरे से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे अपने सोसाइटी को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। आज हम आपके सामने एक ऐसे कलाकार और भारत प्रेमी की कहानी लेकर आये हैं, जो भारतीय ना होते हुए भी पिछले 10 वर्षों से फ़िनलैंड में भारतीय कल्चर और कला को आगे बढ़ा रही हैं या यूँ कहें की नेतृत्व कर रहीं है। 

Photo 1: Viktoria Okhrimenko         Photo 2: Sudhanshu Verma
इलोना प्राशर (Ilona Prasher) 

फ़िनलैंड में रहनेवाले करीब सभी भारतियों ने इलोना प्राशर (Ilona Prasher) जी को कई मौंको पर कल्चरल डांस या प्रोग्राम पेश करते देखा होगा, आपमें से कइयों के मन में ये ख़याल भी जरूर आया होगा की आखिर ये गोरी लेडी कौन है जो भारतीय कल्चरल डांस पेश कर रही है, आपमें से कइयों के मन में उनके बारे में और जानने की इच्छा भी हुई होगी। subkuz.com ने इलोना प्राशर (Ilona Prasher) जी से मुलाकात कर उनके इस पुरे सफर को समझने की कोशिश की, पेश है इलोना प्राशर (Ilona Prasher) की कहानी subkuz.com के स्पेशल रिपोर्ट में। 

In Popular TV Show Talent Suomi : 
In Popular TV Show Talent Suomi
कौन हैं इलोना प्राशर (Ilona Prasher)

इलोना प्राशर (Ilona Prasher) फ़िनलैंड में नाच मयूरी (Nach Mayuri) नाम से इंडियन डांस ग्रुप चलाती हैं, उन्होंने इस डांस ग्रुप स्टूडियो की स्थापना 2014 में की थी। अब नाच मयूरी (Nach Mayuri) को इस साल सितम्बर में 10 साल हो जाएंगे। इलोना (Ilona) ने अपने इस 10 साल के रोमांचक सफर के बारे में subkuz.com से खुलकर बातें की, उन्होंने हमें बताया की जब वो 11 साल की थी तब वो एक डांस ग्रुप में डांस देखने गई थी, और देखते ही देखते कब वो भारतीय म्यूजिक, और कल्चर से प्यार कर बैठी पता ही नहीं चला।  उन्हें ऐसा लगने लगा की वो इसके बिना नहीं रह सकती। आखिरकार उन्होंने इसे अपनाने और सबकुछ सिखने का फैसला किया।

तामपेर इंडियन डांस फेस्टिवल 2019 (Tampere Indian Dance Festival 2019):

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ने तामपेर इंडियन डांस फेस्टिवल 2019 (Tampere Indian Dance Festival 2019) में सभी प्राइज जित लिए थे I

 Nach Mayuri in Tampere Indian Dance Festival 2019
Nach Mayuri in Tampere Indian Dance Festival 2019
 

पेट्रोजावोडस्क (Petrozavodsk) रशिया में उन्होंने मयूरी ग्रुप डांस अकादेमी में एडमिशन लिया और मन लगा कर सबकुछ सिखने लगीं। उनके गुरु वेरा एवग्राफ़ोवा (Vera Evgrafova) उनकी एकाग्रता और सिखने के प्रति उनके रुझान से काफी प्रभावित थी। 

ये भी पढ़ें:-

नाच मयूरी (Nach Mayuri) डांस ग्रुप की संचालक इलोना प्राशर (Ilona Prasher) पिछले 17 वर्षों से दुनियां में जानी पहचानी इंडियन डांस ग्रुप Mayuri (Petrozavodsk, Russia) की मेंबर है। मयूरी डांस ग्रुप की फाउंडर वेरा एवग्राफ़ोवा (Vera Evgrafova) का बचपन से ही भारतीय कल्चर, संगीत, और नृत्य के प्रति अद्भुत लगाव रहा है, वो भारतीय नृत्य और कला से बेहत प्रेम करतीं हैं।  एवग्राफ़ोवा (Vera Evgrafova) को Republic of Karelia की तरफ से Honored Worker of Culture का टाइटल मिला हुआ है। 

इंडियन डांस ग्रुप Mayuri (Petrozavodsk, Russia) की संचालक Vera Evgrafova और Ilona Prasher एकसाथ

 

क्या है नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप ?

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप एक डांस एंड कल्चरल ग्रुप है जहाँ बचे और बड़े दोनों ही अलग अलग तरह के भारतीय नृत्य जैसे की, भारतनाट्यम, फोल्क, बॉलीवुड डांस सीखते और प्रैक्टिस करते हैं, इलोना (Ilona) को इस काम में बहोत मजा आता है। नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप में डांस के साथ साथ बच्चों को हिंदी सिखने, कुछ भारतीय खाना बनाने और मेहँदी कला (Art of Mehandi) जैसे चीजें भी सिखने को मिलती है। 

Ilona and students of Nach Mayuri after performance with Ambassador रविश कुमारजी and his wife in event AKAM 75 (Azadi Ka Amritmahotsav) in 2023. फोटो: Sudhanshu Verma

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप ने नवंबर 2008 में तुर्कू (Turku) में आयोजित फेस्टिवल में फर्स्ट लेवल के प्राइज और डिप्लोमा अपने नाम किया। 

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप रेगुलरली अलग अलग कॉन्सर्ट, प्रोग्राम्स और फेस्टिवल इवेंट्स में हिस्सा लेते रहते हैं, फ़िनलैंड के कई शहरों के साथ साथ नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप ने यूरोप के कई देशों में जाकर अपना प्रदर्शन किया है। फ़िनलैंड में हर साल नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप कई मौकों पर जैसे की इंडिया डे, एशिया डे, दिवाली, दशहरा, बैशाखी, लोहरी शामिल रहती है। ये कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए की इलोना प्राशर (Ilona Prasher) फ़िनलैंड में हर मौके पर भारत और भारतीय कल्चर का प्रतिनिधित्व करती है। 

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप ने नवंबर 2018 में तुर्कू (Turku) में आयोजित फेस्टिवल में फर्स्ट लेवल के प्राइज और डिप्लोमा अपने नाम किया। ऐसे की कई मौंको पर इस ग्रुप ने इलोना प्राशर (Ilona Prasher) के नेतृत्व में प्रथम पुरुष्कार और डिप्लोमा अपने नाम किया है। फ़िनलैंड के मशहूर TV शो टैलेंट सुओमी (Talent Suomi) में भी नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप ने पार्टिसिपेट किया है। इस साल यानी की 2024 में नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप सफलता पूर्वक अपने 10 साल पूरा होने पर गर्व महसूस कर रहा है। 

In 2021 – Nach Mayuri participated in India’s International Groovefest - IIGF online 2021 and won 2nd prize in the International Dance Championship.

 

नाच मयूरी (Nach Mayuri) ग्रुप के क्लासेस:

Classes for kids: on Wednesday 17.45 - 18.30 

For adults: on Thursday 19.00 - 19.45

Address: Luutnantinpolku 7e, 00410 Helsinki

(Phone number: 0401563966, Ilona Prasher)

 

निचे कुछ लिंक्स दिए जा रहे है जो नाच मयूरी और मयूरी ग्रुप के बारे में हैं

मयूरी ग्रुप का इतिहास:

https://dancemayuri.org/about/group/ 

YouTube वीडियो लिंक्स: 

https://www.youtube.com/watch?v=bNUtGzWV8SE  

YouTube वीडियो लिंक्स: 

https://www.youtube.com/watch?v=8sQC9N99k3w  

Video India Day 2023:

https://www.youtube.com/watch?v=3ufAf3s5abI 

Video Diwali 2023: 

https://www.youtube.com/watch?v=xTJOablrNy0 

Video from Talen Suomi: 

https://www.youtube.com/watch?v=50MdU1eM39E 

 

Please follow and subscribe Nach Mayuri

in Facebook:NachMayuri

in Instagram: nach_mayuri

in YouTube: Ilona Prasher

Email address: nachmayuridg@gmail.com 

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

 

Leave a comment