गजब क्राइम : चोर ने 20 सालों में चुरा चुरा कर चिठियों के 200 बैग्स इकठे किये, पुलिस ने पकड़ा और सभी चिठियाँ बरामत की।

गजब क्राइम : चोर ने 20 सालों में चुरा चुरा कर चिठियों के 200 बैग्स इकठे किये, पुलिस ने पकड़ा और सभी चिठियाँ बरामत की।
Last Updated: 14 फरवरी 2024

 गजब क्राइम : चोर ने 20 सालों में चुरा चुरा कर चिठियों के 200 बैग्स इकठे किये, पुलिस ने पकड़ा और सभी चिठियाँ बरामत की। 

ये दुनियां बड़ी ही अजीब जगह है, अलग अलग तरह के लोग, और उनके अलग अलग तरह के शौक, पर यहाँ तो कुछ ऐसा हुआ की एक शख्स ने 20 साल तक पोस्ती ( Posti ) के चिठियों की चोरी की, मतलब की वो चिठियों को चुरा चुरा कर उन्हें इकठा करता रहा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पुलिस की भी आँखे फटी की फटी रह गई, उसके पास से चिठियों के 1 या 2 या 10 नहीं बल्कि 200 बड़े बैग्स भर कर चिठियाँ मिली। 

कहाँ की है ये घटना 

ये अजीब सा क्राइम फ़िनलैंड के सुओनेनयोकि ( Suonenjoki ) नमक शहर में घटित हुआ है, पुलिस ने एक 60 साल के आदमी को गिरफ्तार किया है, जिस पर ये आरोप है की इन महाशय ने पिछले 20 सालों में सुनुयोजित तरीके से पोस्ट के चिठियों की चोरी की और उन्हें स्टोर करते रहे, पुलिस का कहना है की यह कोई मजाक का विषय नहीं बल्कि एक बहोत ही गंभीर अपराध है, इन महाशय के शराररति अपराध के कारन बहोत से लोगों को बहोत कुछ परेशानियां झेलनी पड़ी हैं।  

इस चोर के पास से पुलिस को कुछ और भी चीजें बरामत हुई हैं जो इसने इन वर्षों में इकठी की थी, संदिग्ध ने ट्रेलर और लॉन घास काटने की मशीन जैसी अन्य चीजें भी चुराई थीं। अब पुलिस उन चिठियों को पोस्ती ( posti ) के हवाले कर दिया है, पोस्ती ( posti ) उन चिठियों को उनके मालिकों तक उन्ही अवस्था में पहुंचाएगा। 

ये भी पढ़ें:-

subkuz.com को मिली ख़बरों के मुताबिक़ पोस्ती ( posti ) अभी इन सभी चिठियों को इनके मालिकों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है, मार्च के पहले वीक में ये चिठियाँ अपने मालिकों तक पहुँच जाएंगी। 

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

 

Leave a comment