IFFI 2024: 101 देशों की 1676 फिल्मों का संगम, जानें इस बार क्या है खास

IFFI 2024: 101 देशों की 1676 फिल्मों का संगम, जानें इस बार क्या है खास
Last Updated: 4 घंटा पहले

गोवा में बुधवार से 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2024) का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। यह सिनेमा प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए एक खास अवसर है, जहां 101 देशों से आई 1676 फिल्मों ने आवेदन किया है। इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के तमाम फिल्मी सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं।

हर साल की तरह इस बार भी गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के 55वें एडिशन का भव्य आगाज हो चुका है। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में भारत सहित दुनियाभर के कई देशों से हजारों फिल्मों का आवेदन हुआ है।

इनमें से खासतौर पर चुनी गई फिल्मों को इफ्फी की ओर से शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित की जाएंगी। इस साल का फेस्टिवल न केवल सिनेमा के विविध रूपों का जश्न मना रहा है, बल्कि दर्शकों को मनोरंजन, कला और संस्कृति की नई ऊंचाइयों से भी रूबरू करा रहा है। ऐसे में हम आपको गोवा फिल्म फेस्टिवल की खास झलकियां और इससे जुड़ी पूरी जानकारी पेश कर रहे हैं।

गोवा फिल्म फेस्टिवल 2024 का भव्य उद्घाटन

गोवा में आयोजित 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2024) का उद्घाटन बेहद खास अंदाज में हुआ। इस बार सिनेमा की विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत एक पौधे को पानी देकर की गई। इस समारोह का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ किया। यह प्रतीकात्मक शुरुआत पर्यावरण और सिनेमा की विरासत को सहेजने के महत्व को दर्शाती है। IFFI 2024 न केवल सिनेमा का उत्सव है, बल्कि इसे कला, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला मंच भी बनाया गया है।

फिल्मों के आवेदन की पूरी डिटेल्स

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 में दुनियाभर से फिल्मों की भारी भागीदारी देखी गई। इंटरनेशनल कंपटिशन कैटेगरी में 101 देशों से 1676 फिल्मों ने आवेदन किया था। इनमें से 81 देशों की 150 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इंडियन पैनोरमा की झलक

384 फिल्मों में से 25 चुनी गईं।

262 में से 20 फिल्मों का चयन हुआ।

इंडियन पैनोरमा की शुरुआत हिंदी फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर से होगी।

IFFI 2024 की खासियतें

इस बार खासतौर पर एक नई अवार्ड कैटेगरी पेश की गई है, जिसमें डेब्यू इंडियन फिल्म डायरेक्टर को उनकी फिल्म के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस फेस्टिवल में महिलाओं द्वारा निर्देशित 47 फिल्मों को भी शामिल किया गया है।

प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक फिलिप नोएस को सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

IFFI 2024 इस बार खासतौर पर युवाओं पर केंद्रित है, जो सिनेमा में नए दृष्टिकोण और नवाचार को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है।

इन चुनिंदा फिल्मों का होगा स्पेशल प्रीमियर

हर साल गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में कई चर्चित फिल्मों का प्रीमियर होता है। 55वें संस्करण में भी कुछ खास फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। इनमें से कुछ नाम पहले से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय बने हुए हैं।

प्रीमियर के लिए चुनी गई फिल्में

मिसेज

डेडॉन्टिंग टू बीटबॉक्सिंग

हिसाब बराबर

द मेहता ब्वॉय्स

जब खुली किताब

पुणे हाइवे

ये साली मोहब्बत

Leave a comment