अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म का बज़ सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाप्रेमियों के बीच चरम पर पहुंच गया है।
Kesari Chapter 2 First Review: अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी जला दी है। हाल ही में दिल्ली में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में हलचल मचा दी है।
इस फिल्म को लेकर बना बज पहले से ही चरम पर था, और अब स्क्रीनिंग के बाद जो प्रतिक्रिया सामने आई है, उसने यह साफ कर दिया है कि ‘केसरी 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल एक्सपीरियंस है।
दिल्ली की सीएम और केंद्रीय मंत्री भी हुए फिल्म के कायल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘केसरी चैप्टर 2’ देशभक्ति, साहस और बलिदान का जीता-जागता प्रतीक है। हर दृश्य प्रेरणा और गर्व से भरपूर है। यह फिल्म न सिर्फ इतिहास को जीवंत करती है बल्कि आत्मा को झकझोर देती है। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म को जलियांवाला बाग के शहीदों को “एक गहराई से भावुक और सशक्त श्रद्धांजलि” बताया। उन्होंने अक्षय कुमार की कोर्ट रूम परफॉर्मेंस की भी खुलकर प्रशंसा की।
राहुल शर्मा बोले – 'नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए'
बिजनेस टायकून और अभिनेत्री असिन के पति राहुल शर्मा ने भी फिल्म की खूब सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इतिहास की किताबों में जो जलियांवाला बाग पढ़ा, वो स्क्रीन पर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। अक्षय और माधवन ने जो परफॉर्मेंस दी है, वो नेशनल अवॉर्ड के काबिल है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म लेखक रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘The Case That Shook The Empire’ पर आधारित है। फिल्म उस ऐतिहासिक मुकदमे की कहानी कहती है, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला दिया था।
फिल्म में अक्षय कुमार वकील सर सी की भूमिका में हैं, जो जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ब्रिटिश शासन से लोहा लेते हैं। आर. माधवन ने एक क्रांतिकारी नेता की भूमिका निभाई है, जो फिल्म का दिल और आत्मा है। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।