Kiara Advani Becomes Highest Paid Actress: कियारा आडवाणी अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने फीस के मामले में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस को टक्कर दी है। कियारा ने अपनी अपकमिंग कन्नड़ डेब्यू फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के लिए मोटी रकम चार्ज की है, जिससे वे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
कन्नड़ डेब्यू के साथ ही बढ़ी फीस
कियारा आडवाणी जल्द ही सुपरस्टार यश के साथ कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी यह फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ काफी चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए कियारा ने 15 करोड़ रुपये की फीस वसूली है। यह राशि उन्हें बॉलीवुड की टॉप फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल कर देती है। इससे पहले दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस ही इतनी भारी भरकम फीस चार्ज करती थीं।
दीपिका-प्रियंका के क्लब में शामिल हुईं कियारा
इस बड़ी रकम के साथ कियारा अब उस एलीट क्लब में पहुंच गई हैं, जहां अब तक सिर्फ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप एक्ट्रेसेस शामिल थीं। प्रियंका चोपड़ा की बात करें, तो वे एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 ई.’ के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। अब कियारा भी इस लिस्ट में जगह बना चुकी हैं।
वॉर 2 और डॉन 3 से भी जुड़ा नाम
कियारा आडवाणी के पास आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में हैं। वे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ में भी उनका नाम सामने आया था। हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’?
कियारा की यह अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है, जबकि इसका निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि कियारा पहली बार कन्नड़ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।