Bollywood: शाहरुख़ इस फिल्म में नहीं करना चाहते थे काम, फराह खान ने बदल दी फिल्म की स्क्रिप्ट, इंटरव्यू में किया खुलासा

Bollywood: शाहरुख़ इस फिल्म में नहीं करना चाहते थे काम, फराह खान ने बदल दी फिल्म की स्क्रिप्ट, इंटरव्यू में किया खुलासा
Last Updated: 20 जून 2024

सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने फराह खान के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बताया कि शाह रुख इस फिल्म में कॉलेज ब्वॉय का किरदार नहीं निभाना चाहते थे।

New Delhi: साल 2004 में बनी फिल्म 'मैं हूं ना' में फराह खान ने एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। इस सुपरहिट फिल्म में शाहरुख खान, जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और किरण खेर मुख्य किरदार के रूप में नजर आए थे। बता दें कि फराह खान और शाह रुख की बेहद अच्छी दोस्ती है और दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, फराह ने एक फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

फिल्म में नहीं निभाना चाहते थे किरदार: शाह रुख

फराह खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि शाह रुख खान ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में एक कॉलेज बॉय का किरदार निभाया था। यह फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे काफी ज्यादा प्यार भी मिला। इसके बाद में फराह शाह रुख को लेकर फिर से एक यंग फिल्म बनाना चाहती थीं, लेकिन किंग खान इसके लिए तैयार नहीं हुए थे।

फराह खान ने बताई वजह

दरअसल, फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'कुछ कुछ होता है के बाद, मैं फिर से शाहरुख़ के साथ एक यंग फिल्म बनाना चाहती थी। शाहरुख ने वैसे ही मर मर के कुछ कुछ होता है में किरदार निभाया था, क्योंकि वो एक कॉलेज बॉय का किरदार निभाना नहीं चाहते थे। जबकि उस समय उनकी उम्र 30 साल थी। शाह रुख ने कहा था कि वे एक कॉलेज बॉय के रूप में किरदार निभाने के लिए बड़े हैं'

डायरेक्टर फराह ने बदल दी पूरी फिल्म कहानी

फराह ने आगे बताया कि, 'इसलिए फराह ने 'मैं हूं ' में पूरी स्क्रिप्ट ही बदल दिया, क्योंकि वे शाह रुख को लेकर ही फिल्म बनाना चाहती थी। फराह ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूरी कहानी बदल दी। जो कहानी बनाई गई थी वह बहुत छोटी थी और उसका प्लॉट बिल्कुल अलग था।

पहले की कहानी में फराह ने शाहरुख को एक अंडर कवर एजेंट का रोल दिया था, जो ड्रग्स रैकेट का खुलासा करने कॉलेज पहुंचता है। इस दौरान उसे कॉलेज में एक केमिस्ट्री टीचर से प्यार हो जाता है। उन्होंने कहा कि कहानी लिखते लिखते इसमें और बहुत सारी चीजें शामिल होती गईं। धीरे-धीरे इसमें पाकिस्तान वाला एंगल भी गया और फिल्म बड़ी होती गई'

ऋतिक को दिया था जायद खान का रोल

subkuz.com को बताया गया कि जब डायरेक्टर फराह खान की 'मैं हूं ना' रिलीज हुई थी उस समय यह अफवाह उड़ी थी कि, जायद खान के किरदार को निभाने के लिए पहले ऋतिक रोशन को चुना गया था। हालांकि,  बता दें कि उस समय ऋतिक और शाहरुख खान के बीच कुछ मन मुटाव चल रहा था। जिसकी वजह से फराह खान ऋतिक को इस फिल्म में कास्ट नहीं कर पाईं।

Leave a comment