मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2 एमपुरान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और पहले ही रिव्यू में इसे ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल 2 एमपुरान’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर शानदार रिव्यू आ चुके हैं। फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और मोहनलाल-पृथ्वीराज की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर पहला रिव्यू आया सामने
एक यूजर ने एक्स पर ‘एल 2 एमपुरान’ का पहला रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की विजुअल ट्रीट के साथ स्लो स्पीड से शुरू होती है। डायलॉग्स ज्यादातर अंग्रेजी और हिंदी में हैं, लेकिन जैसे ही मोहनलाल की एंट्री होती है, फिल्म की रफ्तार तेज हो जाती है। इंटरवल सीन धमाकेदार है और मलयालम सिनेमा में इसे अब तक का सबसे बेहतरीन इंटरवल कहा जा सकता है।”
यूजर ने आगे लिखा, "दूसरा हाफ पहले से ज्यादा शानदार है। पृथ्वीराज के डायरेक्शनल टच और मोहनलाल के दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। खासकर एक्शन सीन में मोहनलाल ने जो कमाल किया है, वह वाकई देखने लायक है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है और मोहनलाल की एक और ब्लॉकबस्टर साबित होगी।”
L2 Empuraan की दमदार स्टार कास्ट
‘एल 2 एमपुरान’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 2019 की सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘लूसिफ़ेर’ की सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और इसे आशीर्वाद सिनेमाज प्राइवेट लिमिटेड और श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले एंटनी पेरुंबवूर और गोकुलम गोपालन ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडु जैसे कई बड़े कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की दमदार स्टारकास्ट और जबरदस्त डायरेक्शन ने इसे एक हाई-ऑक्टेन एंटरटेनर बना दिया है।
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
रिलीज से पहले ही ‘एल 2 एमपुरान’ ने दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के जरिए 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जो मलयालम सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। यह फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और शुरुआती रुझानों से साफ है कि यह एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी।
‘सिकंदर’ से क्लैश पर पृथ्वीराज का बयान
फिल्म की रिलीज से पहले जब पृथ्वीराज से सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मीडिया को बताया, "सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और दोनों फिल्मों के बीच कोई कंपटीशन नहीं है। मुझे उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ भी ब्लॉकबस्टर होगी। अगर कोई दर्शक सुबह 11 बजे ‘एल 2 एमपुरान’ देखता है और दोपहर 1 बजे ‘सिकंदर’, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।”
फिल्म के शुरुआती रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘एल 2 एमपुरान’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनने जा रही है।