अगर आप क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो ये टॉप 5 हिंदी फिल्में जरूर देखें। ये सभी फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क: अगर आप क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मजा लेना चाहते हैं, तो आपको ये टॉप 5 हिंदी फिल्में जरूर देखनी चाहिए। इन फिल्मों की कहानियां इतनी दिलचस्प हैं कि आपका दिमाग घूम जाएगा और सस्पेंस ऐसा कि आखिरी सीन तक आपका ध्यान एक पल के लिए भी नहीं भटकेगा। खास बात यह है कि ये सभी फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं, यानी आप कभी भी इनका मजा ले सकते हैं।
‘जानेजान’ – मर्डर मिस्ट्री का जबरदस्त डोज
करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर ‘जानेजान’ नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक मर्डर-मिस्ट्री है, जहां कत्ल का सच और डेड बॉडी छिपाने का असली तरीका आपको आखिरी तक सोचने पर मजबूर कर देगा। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ट्विस्ट और टर्न इतने जबरदस्त हैं कि आपको अंत तक सस्पेंस बना रहेगा।
‘खूफिया’ – जासूसी की दुनिया में छिपे राज
तब्बू की ‘खूफिया’ एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर है, जो विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी है। फिल्म की कहानी एक रॉ एजेंट (तब्बू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के सिक्योरिटी सीक्रेट्स बेचने वाले एक जासूस को पकड़ने की कोशिश करती है। इसमें अली फजल और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। अगर आपको इंटेलिजेंस और स्पाई थ्रिलर्स पसंद हैं, तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी।
‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ – क्राइम, ट्विस्ट और मिस्ट्री का खेल
राजकुमार राव और हुमा कुरैशी स्टारर ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ एक डार्क क्राइम थ्रिलर है, जिसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म एक मर्डर की कहानी पर आधारित है, जिसमें हर सस्पेक्ट धीरे-धीरे विक्टिम बनता चला जाता है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसका सस्पेंस आपको आखिरी सीन तक सीट से हिलने नहीं देगा।
‘हसीन दिलरुबा’ – प्यार, धोखा और मर्डर की खतरनाक कहानी
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर ‘हसीन दिलरुबा’ सस्पेंस थ्रिलर की लिस्ट में एक शानदार फिल्म है। विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मर्डर का तरीका इतना चौंकाने वाला है कि आपके होश उड़ जाएंगे। इसमें प्यार और क्राइम का ऐसा मिश्रण दिखाया गया है, जो आपको पूरी फिल्म के दौरान बांधे रखेगा।
‘इत्तेफाक’ – जब हर गवाह बन जाए कातिल
2017 में रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘इत्तेफाक’ एक बेहतरीन सस्पेंस फिल्म है, जिसमें दोनों एक्टर्स डबल मर्डर केस के गवाह होते हैं। अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इतनी पेचीदा है कि हर सीन के साथ आपका शक बदलता रहेगा और क्लाइमेक्स में ऐसा ट्विस्ट मिलेगा, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का शौक है, तो ये पांचों फिल्में आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। इनकी कहानियां और क्लाइमेक्स आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे, इसलिए तैयार हो जाइए, दिमागी कसरत के लिए।