महालक्ष्मी हत्या मामले (Mahalakshmi Murder Case) में लगातार नए रहस्य उजागर हो रहे हैं। बुधवार को, इस मामले का मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन प्रताप राय, 31, ओडिशा के भद्रक जिले के भुईनपुर गांव के पास मृत पाए गए।
Bengaluru: बेंगलुरु में 29 वर्षीय लड़की महालक्ष्मी की हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। मुक्ति रंजन राय ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस के अनुसार, मुक्ति रंजन ने महालक्ष्मी की हत्या को स्वीकार किया है। अधिकारियों ने बताया कि सुसाइड नोट अंग्रेजी और ओडिया भाषा में लिखा गया है।
मुक्ति ने सुसाइड नोट पर क्या लिखा
मुक्ति रंजन राय ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस का दावा है कि मुक्ति रंजन (Mukti Ranjan) ने महालक्ष्मी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट अंग्रेजी और ओडिया भाषा में लिखा गया है। इसमें मुक्ति ने कहा, "मैं महालक्ष्मी से प्यार करता था, लेकिन उसका व्यवहार मेरे लिए सही नहीं था। वह मुझे किडनैपिंग केस में फंसाने की धमकी देती थी। मैंने इस मामले में बहुत पैसा भी खर्च किया।"
मुक्ति ने महालक्ष्मी की हत्या क्यों की?
बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी दी है कि मुक्ति रंजन और महालक्ष्मी एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे, जहाँ उनकी मुलाकात हुई और दोनों दोस्त बन गए। उनके बीच संबंध बढ़े, लेकिन महालक्ष्मी ने कथित तौर पर मुक्ति रंजन पर शादी का दबाव बनाया। इस मुद्दे पर दोनों के बीच कई बार बहस हुई। अंततः, इसी कारण से नाराज होकर मुक्ति रंजन ने महालक्ष्मी को मौत के घाट उतार दिया।