Crime News: पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी पर किया हमला, हादसे में पत्नी की मौत

Crime News: पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी पर किया हमला, हादसे में पत्नी की मौत
Last Updated: 03 अगस्त 2024

ओडिशा के भुवनेश्वर इलाके से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी 6 साल की बेटी को भी गाला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी परन्तु वह बच गई। इस मामले में कार्यवाही के दौरान अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। 

Bhubaneswar Crime: ओडिशा के भुवनेश्वर में एक व्यक्ति ने बड़ी ही बेहरमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बल्कि घटनास्थल से भागने से पहले अपनी 6 साल की बेटी की भी गला काटकर जान लेनी चाही, लेकिन वह घायल हो गई। यह घटना साल 2022 में भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके में हुई थी। इसके तहत गुरुवार (1 अगस्त) को अदालत ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई गया हैं।

पैसो को लेकर हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपने बयान में बताया कि मृतक महिला का पति संजीत बेरोजगार था। वह अपनी दिवंगत पत्नी सरस्वती के पैसो पर निर्भर रहता था। बताया कि आरोपी की पत्नी एक निजी अस्पताल में हेड नर्स के रूप में काम करती थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि कई बार पैसो को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इस बीच, भयानक अपराध को अंजाम देने से ठीक चार दिन पहले उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, उसके बाद से संजीत और भी ज्यादा परेशान रहने लगा था। इस स्थिति में उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी सरस्वती की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

मृतक महिला के भाई ने की शिकायत

बताया जा रहा है कि पुलिस की जाँच पड़ताल से दोषी की पहचान संजीत दास उर्फ ​​बांकू के रूप में हुई है, आरोपी भुवनेश्वर के घटिकिया इलाके का रहने वाला हैं। जाँच के दौरान यह बात सामने आई कि, 9 जून 2022 को संजीत और सरस्वती के बीच एकबार फिर से पैसे को लेकर लड़ाई हुई थी, इसी बीच संजीत ने गुस्से में तेज हथियार से अपनी पत्नी के सर पर वार किया, और इसी वार से उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद घटना का पता लगते ही मृतका के भाई ने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी पर हमला किया। इस दौरान उस हमले में उसकी बहन की मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। भरतपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। उसके बाद आरोपी को घर के पास शराब की एक दुकान से गिरफ्तार किया गया।

मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

बता दें कि आरोपी के कोर्ट में पेशी के बाद, अदालत ने 15 गवाहों के बयान और 57 साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला सुनाया। संजीत द्वारा अपनी पत्नी की नृशंस हत्या और अपनी मासूम बेटी की हत्या के प्रयास करने के जुर्म में गुरुवार को उसे फांसी की सजा सुनाई।

 

 

Leave a comment