Haryana: हरियाणा में बेखौफ घूम रहे अपराधी, Crime Branch के एएसआई की गोली मारकर हत्या, टहलने निकले थे घर से बाहर

Haryana: हरियाणा में बेखौफ घूम रहे अपराधी, Crime Branch के एएसआई की गोली मारकर हत्या, टहलने निकले थे घर से बाहर
Last Updated: 03 जुलाई 2024

हरियाणा के यमुनानगर Crime Branch में एएसआई (ASI) संजीव की मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की हत्या सुबह उनके घर के नजदीक टहलते समय की गई।

HR Crime News: हरियाणा के करनाल में आपराधिक घटना लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में करनाल में फिर एक बार गोलियों की गूंज उठी है। हरियाणा के यमुनानगरक्राइम ब्रांच में तैनात ASI की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी की हत्या उनके घर के नजदीक ही की गई। वारदात के समय वह घर से बाहर टहल रहे थे।

दो बदमाशों ने मारी गोली 

मिली जानकारी के अनुसार, करनाल में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले करनाल के ओंगद गांव में बाइक सव्वर बदमाशों ने एक दुकान के बाहर फायरिंग की, ऐसे में एक वारदात फिर से सामने आई है।

बताया है कि कुटैल गांव निवासी 40 वर्षीय संजीव यमुनानगर की Crime Branch में बतौर ASI की ड्यूटी पर तैनात थे। वह 2 जुलाई यानि मंगलवार को अपने घर पर ही थे। इसी बीच वह शाम को अपने घर के सामने ही टहल रहे थे, तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश युवकों ने उन पर गोलियां चला दी।

माथे पर गोली लगने से मौत

subkuz.com टीम को बताया गया कि मंगलवार शाम के समय जब ASI संजीव अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तो दो बाइक सवार बदमाश आते हैं और दो राउंड फायरिंग शुरू करते हैं। इस फायरिंग में संजीव को एक गोली माथे पर और दूसरी कमर पर लगती है।

गोली की आवाज सुन कर एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने देखा तब संजीव जमीन पर गिरे हुए थे। इसके बाद संजीव को गंभीर हालत में करनाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस टीम

बताया गया कि वारदात के बाद पुलिस और CIA की टीमें मौके पर घटनास्थल पहुंचीं। जांच के दौरान वहां से गोलियों के खोखे भी बरामद किये गए। दूसरी तरफ, ASI संजीव की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल बन गया है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चूका है, इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी। मामले की छानबीन में पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। फ़िलहाल पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है। साथ ही वारदात के कारणों की जांच की जा रही है।  

Leave a comment
 

Latest News