जालंधर-पठानकोट रोड पर सोमवार को वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को एक पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 11 साल की बच्ची समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई।
Jalandhar Road Accident: पंजाब के जालंधर रोड स्थित रायपुर रसूलपुर गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 11 साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। थाना मकसूदां के थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे के हुए इस सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोग माँ वैष्णा देवी के दर्शन कर लौट रहे थे।
दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य जब रायपुर रसूलपुर के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार में इनोवा कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क के पास पेड़ों से जा टकराई। इस दौरान भयंकर हादसे में कार में सवार लोगों में से चार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मृतकों की पहचान
इलाके के थानाधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि मृतक व्यक्तियों की पहचान महाराष्ट्र के अमरावती जिले के गां सुरामऊ निवासी गनु (59), लोकेश (33), उनकी पत्नी अनीशा (26) और उनकी 11 महीने की बेटी निहारिका के रूप में हुई है। हादसे में घायलों की पहचान सर्ब सोती और लोटस कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। जांच के दौरान बताया कि इनोवा कार में सवार 5 लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जो लुधियाना के रहने वाले थे। बता दें कि इनोवा कार के ड्राइवर सोनू निवासी लुधियाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकि सवार लोगों को उनके घर भेज दिया गया है।