9 जून को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर (तीसरी बार) से पीएम पद के लिए शपथ लेंगे और देश की बागडोर को संभालेंगे। इसी दौरान नरेंद्र मोदी कल शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे। इसको लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
Modi 3.0 Oath Updates: लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। केंद्र में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है। इसे लेकर कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी रविवार, 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पद की गोपनीयता की शपथ शाम 7:15 बजे दिलाएंगी।
कैबिनेट मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ
गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसी दौरान नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनका मंत्रीपरिषद भी शपथ ग्रहण करेगा।
राष्ट्रपति मुर्मू का दावा पेश करने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'राष्ट्रपति ने मुझे अगली सरकार बनाने का आमंत्रण दिया, शप थग्रहण समारोह रविवार यानि 9 जून को हो सकता है।' शपथ ग्रहण समारोह के लिए नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था क इंतजाम किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फ़ोर्स की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किए जाएंगे।
अधिकारियों ने वहां मौजूद subkuz.com टीम को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य नेताओं को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी।
तीसरी बार लेंगे शपथ: मोदी
केंद्र में नई सरकार बनने जा रही है। जिसके लिए 18वीं लोकसभा चुनाव में पेम मोदी के नेतृत्व वाली NDA ने बहुमत हासिल किया है। बता दें कि इन चिनवों में NDA ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें मिली हैं। इसी दौरान नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया।