नई दिल्ली: अलीपुर में तबाही, पेंट फैक्ट्री में लगी लगी भीषण आग, सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा, मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा
दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरी गली को चपेट में ले लिया। हादसे में मरने वालों की संख्या 11 है. आग के कारण केमिकल से भरे ड्रम 20 फीट उछलकर आसपास के मकानों की चाट पर गिर गए और सारा केमिकल छत पर फेेल गया. यह मंजर बेहद खौफनाक था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे।
LPG सिलेंडर से घातक बने केमिकल ड्रम
आसपास की दो और इमारतों में भी इसी तरह से आग लगी। Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए आग बुझाने में जुटे एक दमकम कर्मचारी ने बताया कि केमिकल से भरे ड्रम एलपीजी सिलेंडर से भी ज्यादा खतरनाक बन गए थे. फैक्ट्री में केमिकल से भरे ड्रम ज्यादा थे, इसलिए आग ने ज्यादा भयावह रूप धारण कर लिया था।
जानकारी के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग के बाद भारी मात्रा में केमिकल गली में बहने लगा था, जिसके कारण पूरी गली में आग फैल गई। बताया की ड्रमों में थिनर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ भरे हुए थे। हादसे की भयानकता का अंदाजा पेंट फैक्ट्री से करीब 10-12 मीटर दूर मौजूद कॉस्टमेटिक्स शॉप की दूसरी मंजिल की छत पर केमिकल से भरा ड्रम जाकर गिर गया उससे लगाया जा सकता।
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की तथा आग से घरों में हुए नुकसान की भरपाई के सहायक राशि देने का भी ऐलान किया है. इस दौरान कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष नाराजगी जताते हुए हो-हल्ला भी करने की कोशिश की थी।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मृतकों और घायलों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। तथा साथ ही उन्होंने रिहायशी इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधियों की वजह से हो रहे हादसों के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां कि अरविंद केजरीवाल के शासन में इस तरह की अवैध फैक्ट्रियां चल रही है और हादसे हो रहे हैं।