अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का एलान

अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का एलान
subkuz.com
Last Updated: 18 फरवरी 2024

अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का एलान 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अलीपुर की एक पेंट और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को आग के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए अलीपुर इलाके के घटनास्थल का दौरा किया और घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीषण आग लगने से फक्ट्री में रखा केमिकल नालियों में बहने लगा जिसकी वजह से आस-पास के घरों और दुकानों में भी आग फ़ैल गई। अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई, 4 लोग घायल हो गए।

पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा : CM

CM केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करते हुए शुक्रवार को घटना में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि ''सभी पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति हैं, उन सभी के परिवारजनों को दिल्ली सरकार (केजरीवाल सरकार) की ओर से 10-10 Lakh रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। इसके आलावा हादसे में भयानक रूप से झुलसे लोगो को 2-2 लाख रूपये और मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपयों का मुआवजा दिया जायेगा। बताया गया कि इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से आग में झुलस गए और दो मामूली रूप से जलने से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि भयानक आग की वजह से नजदीकी दुकानों और घरों को भी नुकसान हुआ है, उनका आंकलन करके सरकार की पॉलिसी के मुताबिक उनको भी मुआवजा दिया जायेगा। इसकी सुचना जिलाधिकारी को दे दी गई और सरकार पॉलिसी के अनुसार जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने की लोगो से मुलाकात

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान 2 मुद्दे निकलकर सामने आये हैं। लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंची। इस मामले की तहकीकात करने के लिए सीएम ने आदेश दिए। कहा कि अगर जाँच के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंची हैं तो  इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, किसी भी परिस्थिति में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। लोगों ने यह भी शिकायत की है कि आवासीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां फैक्ट्री कैसे चल रही थी। इसकी भी पुष्टि की जाएगी। CM ने लोगों को विश्वास दिलाया की जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सरकार की तरफ से उनका इलाज होगा।

 

 

Leave a comment
 

Latest News