Bihar News: दरभंगा के बाद अब नवादा में मुहर्रम जुलूस; लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर तीन लोग पुलिस हिरासत में

Bihar News: दरभंगा के बाद अब नवादा में मुहर्रम जुलूस; लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर तीन लोग पुलिस हिरासत में
Last Updated: 16 जुलाई 2024

बिहार के दरभंगा में निकाले गए मुहर्रम जुलूस के बाद अब नवादा में भी जुलुस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

Nawada News: बिहार में मुहर्रम को लेकर निकले जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो बिहार के नवादा क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बीते रविवार (14 जुलाई) को मुहर्रम पर्व पर चादरपोशी को लेकर जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। जिसका वीडियो सामने आते ही नवादा थाना क्षेत्र के SP ने उन युवकों के खिलाफ एक्शन लिया।

युवकों ने लहराया फिलिस्तीन झंडा

बता दें कि नवादा के SP अंबरीष राहुल ने इस मामले में सोमवार, 15 जुलाई को एक प्रेस वार्ता के दौरान कार्रवाई की बात कही है। वहीं, SP कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार यानि 14 जुलाई की शाम 7 बजे एक सूचना मिली कि नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के एक छोटा जुलूस निकाला गया है जिसमें अन्य राष्ट्र के झंडे लहराते दिखाया गया है। प्रशासन ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की गई।

जांच के लिए टीम का गठन

उसके बाद जांच के लिए पकरीबरावां SDPO महेश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी। जिसके तहत जुलूस में अन्य राष्ट्र का झंडा लिए दिखने वाले तीन युवकों को निरुद्ध किया गया है। बताया गया कि बिना लाइसेंस के यह जुलूस निकाला गया था। अभी पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने की कार्रवाई

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इस जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया गया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान ये सभी लोग मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे।

इसी बीच जुलूस में कुछ लड़कों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। उस वीडियो के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद इसकी भी पुष्टि हो गई है कि यह मामला नवादा जिले का ही है।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News