Bihar: सारण में चुनाव के बाद हिंसा, दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, एक शख्स की मौत और दो घायल

Bihar: सारण में चुनाव के बाद हिंसा, दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, एक शख्स की मौत और दो घायल
Last Updated: 21 मई 2024

बिहार की सारण लोकसभा सीट पर सोमवार (20 मई) को हुए पांचवें चरण के मतदान के बाद मंगलवार यानि 21 मई को दो पक्षों के बीच हुई हिंसा में गोलीबारी हुई। इसमें एक शख्स की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Election 2024: बिहार की सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए पांचवें चरण की वोटिंग के बाद हिंसा की खबर सामने आई है। इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।

हिंसा में एक शख्स की मौत

बताया जा रहा है कि इस मामले में विवाद बढ़ने पर चुनाव के बाद सारण में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भयंकर गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। उनमें से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। बता दें कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सारण में दो दिनों के लिए इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।  

मौके पर पहुंचे SP और DM

इस गोलीबारी की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगल मौके पर घटना स्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ी संख्या में सरक्षा बल को तैनात किया गया।

बता दें कि, चुनावों के दौरान सोमवार शाम को RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य इसी इलाके के बूथ संख्या 118 पर पहुंची थी। उसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था।

मृतक की पहचान

दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र चंदन राय की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि जख्मी लोगों में बड़ा तेलपा निवासी मनोज राय एवं गुड्डू राय शामिल हैं।

 हालत गंभीर होने पर उन दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इसके अलावा चंदन राय की मौत के बाद सदर अस्पताल में उनके परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है।

Leave a comment