Bihar: बिहार में महिला DM का बड़ा एक्शन, अचानक खुद सड़क पर उतरी, दर्जनों गाड़ियों का कटवाया चालान

Bihar: बिहार में महिला DM का बड़ा एक्शन, अचानक खुद सड़क पर उतरी, दर्जनों गाड़ियों का कटवाया चालान
Last Updated: 30 नवंबर -0001

बिहार के जहानाबाद में सोमवार (8 जुलाई) को DM अलंकृता पांडे ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं। इस दौरान उन्होंने दर्जनों गाड़ियों का ऑन--स्पॉट चालान कराया। साथ भी कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने DM के निर्देशन में 30 वाहनों को जब्त भी किया।

Jehanabad News: बिहार में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दो दिनों पहले जहानाबाद में समीक्षा बैठक आयोजित की है। जिसमें उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्य करने का निर्देश दिया था। इस दौरान बैठक में पहले चरण के तहत रोको - टोको दूसरे चरण में जुर्माना वसूली करने को कहा।

सचिव के इस निर्देश बाद सोमवार (8 जुलाई) को डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे यातायात नियमों का पालन कराने स्वयं सड़कों पर उतर गईं। इस दौरान डीएम मैडम ने शहर के अंबेडकर चौक से लेकर स्टेशन चौक तक विभिन्न स्थानों पर बाइक कार-जीप की जांच की गई।

पूर्व विधायक की गाड़ी का काटा चालान

subkuz.com के मुताबिक, डीएम ने कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले बाइक कार चालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला। वहीं, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया। बताया गया कि शहर के ऊंटा मोड स्थित क्षेत्र में जांच के दौरान जहानाबाद के एक पूर्व विधायक सच्चिदानंद प्रसाद की स्कॉर्पियो भी नो पार्किंग में खड़ी थी, जिसन से नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

जांच के दौरान कई वाहन जब्त

बताया जा रहा है कि डीएम ट्रैफिक प्रशासन के साथ अचानक अरवल मोड़ के पास रुकी और सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करने लगीं। यह देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं थे, उनसे ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया। साथ ही DM ने यातायात नियमों का उल्लंघन पर कुल 30 वाहनों को जब्त किया गया।

डीएम ने लोगों से की अपील

मिली जानकारी के अनुसार, DM अलंकृता पांडे ने वहां को जनता से अपील की है कि, सभी ज्यादा से ज्यादा यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और लोग भी सुरक्षित रह सकें। यदि सभी चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे तो लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी होगी।

आगे डीएम ने कहा कि यह कार्रवाई इसी तरह निरंतर जारी रहेगी। वहीं, सड़क को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उल्लंघन करने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

 

 

Leave a comment
 

Latest News