दिल्ली में 25 मई को छठे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। इसको लेकर राजधानी दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे। निर्वाचन आयोग और श्रम विभाग ने भी वोटिंग के लिए कर्मचारियों को वेतन सहित छुट्टी देने का निर्देश दिया है।
Lok Sabha Election: 25 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी का एलान किया गया है। ताकि दुकानदार और कर्मचारी अपने-अपने वोट डाल सकें। दिल्ली में 25 मई को छठे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। इसे लेकर व्यापारियों के संगठन चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI: Chamber Of Trade And Industry) ने व्यापारियों और सभी मार्केट संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।
700 बाजार बंद रखने के निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि, यदि किसी दुकान मालिक ने चुनाव के दिन भी दुकान खोली तो उसे इसके बदले में कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ एक दिन का अवकाश देना होगा। सीटीआई ने चुनाव को देखते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई को दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
कर्मचारियों को वेतन सहित छुट्टी
subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, गोयल ने बताया कि अगर रिटेल में कोई अपनी दुकान खोलता है, तो वोट डालने के बाद ही दुकान को खोले। निर्देश दिया कि, 25 मई को कर्मचारियों को काम पर आने का दबाव नहीं बनाया जा सकता। उन सभी कर्मचारियों को सवैतनिक छुट्टी दी जाए। जबकि अवकाश की स्थिति में किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटें।
चुनाव आयोग ने दिया आदेश
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135B के प्रावधान के मुताबिक किसी भी व्यापार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में शामिल या कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को लोकसभा या विधानसभा चुनाव में मतदान करने का पूरा हक है।
इस आधार पर उन्हें मतदान के दिन (25 मई) छुट्टी दी जाएगी। इस संदर्भ में दिल्ली के बाजार संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा हुई है। जिसमें तय किया कि राजधानी के सभी 700 बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।