सीएम आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर जेजे कैंप में धमकाने का आरोप लगाया। बिधूड़ी ने आरोपों का पलटवार करते हुए कहा हार की बौखलाहट है।
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार सोमवार (3 जनवरी) को थम गया है। अब 5 फरवरी को वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा कि मनीष बिधूड़ी अपने 3-4 लोगों के साथ जेजे कैंप और गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे, जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
आतिशी का आरोप: पुलिस कार्रवाई की उम्मीद
सीएम आतिशी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के समाप्ति के बाद साइलेंस पीरियड में किसी बाहरी व्यक्ति को विधानसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति जेजे कैंप और गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहा था। इसके बाद आतिशी ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मनीष बिधूड़ी को और उनके साथियों को हिरासत में लिया। आतिशी को उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी और इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।
रमेश बिधूड़ी का पलटवार: 'आतिशी की बयानबाजी हार की बौखलाहट'
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि यह हार की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा, "आतिशी को केजरीवाल की तरह बयानबाजी करने की बजाय संविधानिक गरिमा का पालन करना चाहिए।"
रमेश बिधूड़ी ने यह भी कहा कि उनके दो बेटे हैं, एक दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट हैं और दूसरा विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि आतिशी ने पहले एक फोटो को मनीष बिधूड़ी का बताया और अब किसी और को मनीष बताकर भ्रम फैलाया है।
चुनाव प्रचार समाप्त
रमेश बिधूड़ी ने अंत में कहा कि अब चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और अब जनता को अपना फैसला लेने देना चाहिए। वे यह भी बोले कि आतिशी को हार की चिंता नहीं करनी चाहिए और लोकतंत्र में विश्वास रखना चाहिए।
कालकाजी विधानसभा सीट की तंग टक्कर
इस बार कालकाजी विधानसभा सीट पर सीएम आतिशी का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है। कांग्रेस की ओर से अल्का लांबा भी चुनावी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। रमेश बिधूड़ी पहले दिल्ली के सांसद रह चुके हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।