लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार चालक ने शराब का सेवन किया था।
Firozabad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक टूरिस्ट बस खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में सवार लोग मथुरा में बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे, और इस हादसे में बालक के पिता की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय बस का चालक नशे में था।
मथुरा से रात को लौटते वक्त हुआ हादसा
लखनऊ से अपने बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गए एक परिवार की टूरिस्ट बस रात को लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) खड़े डंपर से टकरा गई। घटना के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, और तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। अंधेरे में बचाव कार्य में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
शराब पीकर बस चालक ने खोया नियंत्रण
मृतकों में मुंडन कराने वाले बेटे का पिता भी शामिल था। देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में की गई। संदीप ही वह व्यक्ति था, जिसका बेटा मुंडन कराने के लिए मथुरा गया था। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने कहीं पर खाना खाया, और इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली थी। चालक द्वारा शराब पीने के कारण बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के बाद पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान की कोशिशें जारी हैं, जबकि बस चालक रवि सैनी घायल है।
धार्मिक यात्रा पर निकला परिवार
सिल्वासा, दादर नगर हवेली के निवासी कांति भाई, अपने 19 रिश्तेदारों और स्वजनों के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले थे। दो नवंबर को वे भाड़े की ट्रैवलर गाड़ी से गुजरात के हिंगराज गोमतीनगर से रवाना हुए थे। पहले अयोध्या में मंदिरों के दर्शन करने के बाद, सभी मथुरा और वृंदावन जा रहे थे। हादसा सुबह 5:30 बजे नसीरपुर क्षेत्र में हुआ, जब उनकी ट्रैवलर बस एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर से टकरा गई।
कंटेनर लेकर भागा चालक
घटना के बाद, चालक कंटेनर लेकर भाग गया। पुलिस टीम एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ विनीत कुमार और नसीरपुर इंस्पेक्टर राजीव राघव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। 49 वर्षीय कल्पना, 31 वर्षीय रीनल, 38 वर्षीय रेखा समेत कई अन्य को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रीनल, उनके पति विराट, जियांशी और राधा बेन को सैफई पीजीआई और आगरा रेफर किया गया। इस हादसे में युग और परसा पटेल की मृत्यु हो गई।