Haryana: कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट पर खेला दांव, एक्टर राज बब्बर को इस सीट से बनाया उम्मीदवार

Haryana: कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट पर खेला दांव, एक्टर राज बब्बर को इस सीट से बनाया उम्मीदवार
Last Updated: 02 मई 2024

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी करते हुए हरियाणा से इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर अपने उम्मदीवारों के नामों की घोषणा की है। हरियाणा में पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर को टिकट दिया है। बता दें कि गुरुग्राम में राज बब्बर का मुकाबला भाजपा कैंडिडेट राव इंद्रजीत से होगा। राज बब्बर के साथ ही कांग्रेस ने हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर दांव खेलते हुए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

कांग्रेस ने हाईकमान में पकड़ मजबूत की

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बताया कि जारी पहली लिस्ट में हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों में से 7 पर अपनी पसंद के उम्मीदवार घोषित करवाकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कांग्रेस हाईकमान में अपनी पकड़ मजबूत की है। वहीं, कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस गठबंधन के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ. सुशील गुप्ता पर अपना दांव खेला है।

कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर दांव खलेते हुए हरियाणा के अंबाला सीट से वरुण चौधरी, हिसार सीट से जयप्रकाश, सिरसा सीट से कुमारी सैलजा,  भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा, रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्यचारी, फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप और गुरुग्राम से राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है।

राज बब्बर का सियासी इतिहास

सूत्रों के मुताबिक अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के सियासी सफर देखा जाए, तो राज बब्बर ने 1989 में जनता दल के साथ राजनीति में कदम रखा था। बब्बर 3 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी से हार का सामना करना पड़ा। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी गाजियाबाद से हार का मुंह देखना पड़ा।

इसके दौरान आगे साल 2015 में राज बब्बर राज्यसभा सांसद के रूप में चुने गए और वे सदन पहुंचे। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने एक बार फिर से फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया, लेकिन बीजेपी कैंडीडेट राजकुमार चाहर से करीब 5 लाख वोटों से मात मिली।

Leave a comment