इंडिगो फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग:23 साल के युवक को आया हार्ट अटेक:लखनऊ से शारजाह जा रही थी फ्लाइट

इंडिगो फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग:23 साल के युवक को आया हार्ट अटेक:लखनऊ से शारजाह जा रही थी फ्लाइट
Last Updated: 21 अगस्त 2023

यूपी की राजधानी लखनऊ से शारजाह जा रही फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. दरअसल 23 साल के एक युवक को हार्ट अटेक आ गया था,जिसे जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. यह घटना रविवार देर 11 बजे की है, हालाँकि यह खबर सोमवार को आई. अस्पताल के इमरजेंसी से जुड़े मेडिकल स्टाफ ने बताया कि पेशेंट का नाम नन्था गोपाल था. प्रारम्भिक इलाक़ लेने के बाद युवक ने आगे का इलाज़ लेने से  मना कर दिया. 

खबर लगते ही जयपुर एयरपोर्ट पर हर सुविधा जुटाई गई

एयरपोर्ट अथोरिटी के सीनियर ऑफिसर्स के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट ने लखनऊ एयरपोर्ट से रात करीब 9:45 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टेरिटरी में आया तो ATC को जानकारी मिली कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करवाना है, साथ ही इसकी खबर लगते ही जयपुर एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस, समेत कई वाहन जयपुर एयरपोर्ट प्रसाशन ने रनवे पर मौजूद करवाई.

Leave a comment
 

Latest News