स्टीव स्मिथ ने अफ्रीका दौरे से नाम वापस लिया:एशेज के दौरान कलाई में चोट लगी थी:लाबुशेन को मिला मौका

स्टीव स्मिथ ने अफ्रीका दौरे से नाम वापस लिया:एशेज के दौरान कलाई में चोट लगी थी:लाबुशेन को मिला मौका
Last Updated: 22 अगस्त 2023

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल इंग्लैंड समाप्त हुई एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ की कलाई में चोट लग गई थी. लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने 110 रन की शतकीय पारी खेली थी. स्मिथ ने बताया कि इस दौरान बाई हाथ की कलाई में चोट लग गई थी. 

दरअसल ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि मेने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान अपने बाई हाथ में दर्द महसूस किया. जब मेने देखा तो मेरी कलाई में सुजन थी. तब मेने सीरीज के दौरान पेन किलर इंजेक्शन लिए. सीरीज के बाद जब ऑस्ट्रेलिया लौटा तो मुझे लगा कि में अब भी ठीक नहीं हु. मेरा स्केंन हुआ, तो पता चला हाथ के टिशू में घाव था. 

 

स्मिथ की जगह मार्न्स लाबुशेन को अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल किया 

स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क दोनों ने साउथ अफ्रीका दौरे से अंतिम समय पर अपना नाम वापस लिया है. स्मिथ के हाथ की कलाई में चोट है, तो वही तेज गेंदबाज स्टार्क की कमर में दर्द है. स्टीव स्मिथ की जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया है. हालांकि उनको वनडे वर्ल्डकप टीम में जगह नहीं मिली.वही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में स्मिथ की जगह एस्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के नियमित कैप्टन पेट कमिंस भी एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वे चौथे वनडे में टीम के साथ जुड़ेंगे. 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News