केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को CRPF का नया महानिदेशक नियुक्त किया। वह यूपी कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं और अनीश दयाल सिंह की जगह 31 दिसंबर 2024 के बाद पदभार संभालेंगे।
IPS Vitul Kumar: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की। वह वर्तमान महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है।
अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे वितुल कुमार
वितुल कुमार इस समय CRPF के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं और उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 के बाद सेवानिवृत्त हो रहे अनीश दयाल सिंह के स्थान पर शुरू होगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वितुल कुमार को अनीश दयाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, CRPF के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा जाएगा।
वितुल कुमार के कार्य अनुभव पर एक नजर
वितुल कुमार यूपी कैडर के एक अत्यंत अनुभवी अधिकारी हैं, जो लंबे समय से भारतीय पुलिस सेवा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से CRPF में एक नए नेतृत्व की शुरुआत होगी, जो सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।