केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को पहुंचेंगे कानपुर, शहर में रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को पहुंचेंगे कानपुर, शहर में रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को पहुंचेंगे कानपुर, शहर में रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास 

Kanpur Ring Road : कानपुर शहर में 10000 की लागत से बनने वाली रिंग रोड का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 15 फरवरी को कानपूर पहुंचेंगे। जिलें में कार्यक्रम आयोजित करने और मंत्री नितिन गडकरी के आने की सुचना NHAI (National Highways Authority of India) अफसरों को E - mail के जरिये मिली। subkuz.com की टीम को विभाग के वरिष्ठ अफसरों द्वारा केंद्रीय मंत्री के आने की पुष्टि दी गई।

कानपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट

भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अति महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट से कानपुर रिंग रोड 93.1 km लम्बा बनाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। शहर को साधनों के जाम से निजात दिलाने और मेट्रो के साथ ओवर ब्रिज का निर्माण करके लोगों को सहूलियत देने की कोशिश जारी है। विभाग मंत्रालय ने उनके आगमन पर रायबरेली, कानपुर और उन्नाव जिलें में आयोजित कार्यक्रम की सुचना -मेल द्वारा दी गई।

BJP सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि रिंग रोड का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि इससे आस-पास के अन्य शहरों और जिलों की सीधे कनेक्टिविटी मिल सके। साथ ही कानपुर शहर का चतुर्मुखी विकास हो। आगे उन्होंने कहा रिंग रोड की डिज़ाइन गोलाकार होगी, यहं रिंग रोड कानपुर के अलावा लखनऊ, आगरा सहित अन्य शहरों से सीधी जुड़ेगी। 

कानपुर रिंग रोड का लोकार्पण/शिलान्यास

subkuz.com को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट (personal assistant) दीपक शिंदे ने E-mail के माध्यम से नितिन गडकरी के 15 फरवरी को रिंग रोड का शिलान्यास करने की जानकारी दी। मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। वहां से सीधे केंद्रीय मंत्री कानपुर आएंगे, और NHAI के मत्वकांक्षी रिंग रोड Project का शिलान्यास करेंगे।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News