Columbus

Kristena: विदेशी सुंदरी का देसी अवतार, भारतीय साड़ी में 'मिस वर्ल्ड 2024' में बिखेरा जलवा, सोशल मिडिया पर छाई हुई है 'मिस ऑस्ट्रेलिया'

Kristena: विदेशी सुंदरी का देसी अवतार, भारतीय साड़ी में 'मिस वर्ल्ड 2024' में बिखेरा जलवा, सोशल मिडिया पर छाई हुई है 'मिस ऑस्ट्रेलिया'
अंतिम अपडेट: 31-07-2024

Kristena: विदेशी सुंदरी का देसी अवतार, भारतीय साड़ी में 'मिस वर्ल्ड 2024' में बिखेरा जलवा, सोशल मिडिया पर छाई हुई है 'मिस ऑस्ट्रेलिया' 

विदेशी सुंदरियों में शामिल मिस ऑस्ट्रेलिया क्रिस्टीना राइट बनीं, जिन्होंने 'मिस वर्ल्ड 2024' मुंबई में भारतीय साड़ी पहन कर रैंप वॉक किया। जहां उनकी सादगी सबके मन को भा गई।

Kristena Wright In Saree: साल 2024 में 'मिस वर्ल्ड' ब्यूटी पेजेंट का आयोजन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया था। इसी आयोजन में पेजेंट के लिए भारत आई विदेशी मॉडल्स फ़िलहाल सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थीं। बता दें कि, चीज ने जहां सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, वहां कोई ओर नहीं बल्कि 'मिस ऑस्ट्रेलिया' रह चुकीं क्रिस्टीना राइट थीं।

भारतीय लुक से सब को किया हैरान

देखा जा रहा है कि क्रिस्टीना राइट ने 'मिस वर्ल्ड' ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में सबको हैरान कर दिया था। क्योंकि उस समय उन्होंने विदेशी आउटफिट्स छोड़कर भारतीय साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं थी। जिसमें उनका लुक काफी पसंद किया गया।

साड़ी पहनकर किया रैंप  

जानकारी के अनुसार, मिस आस्ट्रेलिया क्रिस्टीना राइट ने प्रतियोगिता में जो साड़ी पहनी थी, वह मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर की डिजाइन की हुई लाइट ब्लू कलर की साड़ी थी। जिसे पहनकर क्रिस्टीना ने मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रैंप वॉक किया था।

देसी अवतार में क्रिस्टीना की सादगी

विदेशी सुंदरी का देसी लुक देख भारतीय प्रशंसक उनकी सादगी और सुंदरता को लेकर काफी मोहित हो चुके हैं। देखा गया कि क्रिस्टीना की लाइट ब्लू साड़ी पर सिल्वर कलर का वर्क किया हुआ था। ऐसे में साड़ी को और अधिक सुंदर बनाने के लिए साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया था। पेजेंट में मिस ऑस्ट्रेलिया ने डीप वी-नेक मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ अपनी इस भारतीय साड़ी को पेयर किया था, जो उनके लुक को बेहत स्टालिश बना रहा था।

उनकी खूबसूरती का वीडियो वायरल

बता दें कि क्रिस्टीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए साड़ी के साथ डायमंड चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे।वह इसमें बहुत खूबसूरत लग रही थीं। ऐसे में क्रिस्टीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका सादगी और मनमोहक लुक देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बेशक वो 'मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन वह इस लुक की वजह से 'मिस वर्ल्ड ओशियैनीया' बनीं।

 

 

Leave a comment