असदुद्दीन ओवैसी ने होली पर मुस्लिमों को घर में रहने या खुद को ढकने की सलाह की आलोचना की। उन्होंने कहा, "हम कायर नहीं हैं, हमें नमाज को लेकर आदेश देने वाले कौन?"
UP News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मुस्लिमों को घर में रहने की हिदायत देने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ‘हम कायर नहीं हैं, हम भागेंगे नहीं।’ ओवैसी ने इस बयान को समुदाय विशेष के प्रति भेदभाव करार दिया और इसे अस्वीकार्य बताया।
मुस्लिमों को घर में रहने की सलाह पर ओवैसी का विरोध
ओवैसी ने उन बयानों की आलोचना की, जिनमें कहा गया था कि अगर मुस्लिम नहीं चाहते कि होली के दौरान उन्हें कोई रंग लगाए, तो उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए। यह बयान यूपी के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने 6 मार्च को दिया था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन भी मिला था।
सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का हमला
ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए। उनका कहना है कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढक रखा है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए। आखिर वे कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या करें और क्या न करें?’
‘जो पाकिस्तान गए, वे कायर थे’ – ओवैसी
ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि जो लोग विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जुमा की नमाज घर पर अदा की जा सकती है। हमें यह बताने वाले वे कौन होते हैं?’
होली और जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा
इस साल 14 मार्च को होली का त्योहार रमजान के दूसरे जुमे की नमाज के साथ पड़ा। इसे देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा बलों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया और चौकियां स्थापित कीं।
उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह कदम दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया था।