Mumbai: घाटकोपर होर्डिंग हादसा, मुंबई होर्डिंग त्रासदी मामले में भावेश भिंडे के खिलाफ रेप समेत 23 केस दर्ज, फरार भावेश की जाने कुंडली

Mumbai: घाटकोपर होर्डिंग हादसा, मुंबई होर्डिंग त्रासदी मामले में भावेश भिंडे के खिलाफ रेप समेत 23 केस दर्ज, फरार भावेश की जाने कुंडली
Last Updated: 15 मई 2024

मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।  जांच के मुताबिक पुलिस ने बताया की पेट्रोल पंप के पास लगी होर्डिंग अवैध थी। इस होर्डिंग को लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ पहले से 23 मुकदमे दर्ज हैं। एक रेप केस मामले में इसे गिरफ्तार भी किया था।

मुंबई न्यूज़:  मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए होर्डिंग हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे से 74 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि NDRF ने बुधवार सुबह मलबे में दबे दो और शव निकाले हैं। सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और भयानक बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फीट लंबा एक होर्डिंग गिर गया था। जांच में सामने आया है कि होर्डिंग क्रैश मामले के आरोपी भावेश भिंडे पर पहले से रेप समेत 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोपी भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के मुताबिक, होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी का मालिक भावेश भिंडे हादसे के बाद से फरार है। उसके खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी ने बताया कि भिंडे को जनवरी में मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज एक रेपिड केस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी।

विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका भिंडे

पुलिस ने मिडिया को बताया कि एगो मीडिया एजेंसी के मालिक भिंडे ने 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। भावेश मुलुंड निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरा था। उसने हलफनामे में बताया था कि उसके खिलाफ मुंबई नगर निगम और परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 23 मामले दर्ज हैं।  फ़िलहाल भिंडे होर्डिंग हादसे के बाद फरार है।

बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

इस दर्दनाक हादसे के बाद बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम इस हादसे में फंसे सभी लोगों को बचने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन हम गैसोलीन से चलने वाले कटर और ऑक्सीफ्यूल कटर का उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि इससे चिंगारी के कारण पेट्रोल पंप में विस्फोट या आग लग सकती है।

अधिकारी ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके तहत कम से कम 12 दमकल गाड़ियां और अन्य वाहन खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें 100 कर्मियों वाली NDRF की दो टीमें भी सोमवार शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गई थीं।

Leave a comment