पीएम मोदी के काशी दौरे पर CM योगी ने आभार जताया। GI टैग, आयुष्मान योजना, बनारस डेयरी और महाकुंभ जैसे विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र काशी आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में काशी का जो कायाकल्प हुआ है, वह अभूतपूर्व है। संकरी गलियों और जाम के लिए मशहूर काशी अब विश्वस्तरीय Tourism, Health, Connectivity और Education Hub बन चुकी है।
₹50000 करोड़ से अधिक की योजनाओं से बदला शहर का स्वरूप
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बीते वर्षों में काशी में ₹50000 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं लागू की गईं। सिर्फ शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ₹4000 करोड़ की नई परियोजनाओं का Shilanyas और लोकार्पण किया। यह विकास बाबा विश्वनाथ की नगरी को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है।
GI Tag और बनारस की कला को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच
PM मोदी के नेतृत्व में काशी और आसपास के जिलों को सबसे अधिक GI Tag प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को 21 नए GI सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए, जिससे काशी की Wooden Handicraft और अन्य लोककलाओं को National और Global Level पर पहचान मिली है।
3 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, सफल रहा महाकुंभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि 45 दिवसीय महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी में 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। नमामि गंगे परियोजना की सफलता और स्वच्छता-सुरक्षा के कड़े दिशा-निर्देशों ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
Healthcare में बड़ा बदलाव
Ayushman Bharat Yojana के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। साथ ही, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख की Health Coverage देने वाली वय वंदना योजना में काशी में 50,000 से अधिक कार्ड बनाए गए हैं।
Banas Dairy Project से किसानों और पशुपालकों को मिला फायदा
CM योगी ने बताया कि Banas Dairy की काशी इकाई ने Local Farmers और पशुपालकों को एक नए आर्थिक सशक्तिकरण मॉडल से जोड़ा है। इस यूनिट से जुड़े पशुपालकों को Bonus भी वितरित किया गया है। इससे Agriculture और Dairy सेक्टर में Value Addition को बढ़ावा मिला है।
काशी के समग्र विकास के लिए धन्यवाद
अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं को काशी की नई पहचान बताया और प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार जताया।