Rajasthan: बाड़मेर में पीएम मोदी की चुनावी सभा, मोदी के भाषण की पांच बड़ी बाते, कांग्रेस पर भड़के पीएम

Rajasthan: बाड़मेर में पीएम मोदी की चुनावी सभा, मोदी के भाषण की पांच बड़ी बाते, कांग्रेस पर भड़के पीएम
Last Updated: 13 अप्रैल 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रिल) को पश्चिमी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए सबसे मुश्किल सीट पर चुनावी सभा की। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मारवाड़ क्षेत्र में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी की चुनावी सभा: राजस्थान के बाड़मेर (मारवाड़ी क्षेत्र) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी शुक्रवार को पोकरण में स्थित परमाणु परीक्षण की याद दिलाते हुए कहा कि ''INDI गठबंधन हुए कुछ दल उस परमाणु हथियार शक्ति को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता की इस शक्ति को नष्ट करने वालों को मेरी माता-बहनें ही निपट लेंगी।''

पीएम मोदी ने सभा में लोगों से किया वादा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा के दौरान बाड़मेर से वादा किया कि ''मैं वादा करता हूं कि बाड़मेर में तीसरे टर्म में उद्घाटन करने जरूर आऊंगा। आने वाले कुछ समय में युवाओं के लिए यहां रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की बेरोजगारी को कम किया जाएगा। भाजपा सरकार देश के हर क्षेत्र में सड़कें और हाईवे बना रही है। इसके अलावा बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। आज बाड़मेर में 72,000 करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू की जा रही है। बाड़मेर का भी कच्छ की तरह करेंगे।

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पूछी तबीयत

बता दें कि सभा के बाद उन्होंने मंच पर पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की तबीयत के बारे में पूछा। मिली जानकारी के अनुसार, मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। मंच पर उनका स्वागत किया गया।

पीएम मोदी के भाषण की पंष बड़ी बातें :-

विपक्षी पार्टी पर बड़ा आरोप

पीएम मोदी ने सभा में बताया कि कांग्रेस राम मंदिर का बहिष्कार करने पर उतर आई है। इसके अलावा रामनवमी की शोभायात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों को संरक्षण देती है। जब देश में घुसपैठी आते हैं तो कांग्रेस उनको शरण देती है। देश के विभाजन का विरोध करने वाले दलित-सिख भाई-बहनों को नागरिक सहिंता कानून (CAA) का विरोध करती है।

मेनिफेस्टो में बंटवारे को दोहराया

आगे पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ इंडिया गठबंधन में शामिल दल वाले भारत के खिलाफ खड़े हो रहें हैं। भारत के लिए वे नफरत से भरे हुए हैं, ये सब इनके घोषणा पत्र में नजर आतादिखाई देता है। यहीं नहीं, बल्कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है।

संविधान कभी खत्म नहीं होने का दावा किया

कहा कि जहां तक संविधान का सवाल है, तो में दावा करता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर भी स्वयं जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं। हमारा संविधान हमारे लिए गीता, रामायण, बाइबल, कुरान के समान है। यह चुनाव देश में लोकतंत्र शासन को मजबूत करने का चुनाव है।

मोदी ने सभा में दी गारंटी

पीएम मोदी ने कहा ''मैं गारंटी देता हूं कि यहां तीसरे टर्म में उद्घाटन करने जरूर आउंगा। आने वाले समय में इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गुजरात के कच्छ में भी बाड़मेर जैसी स्थिति थी, लेकिन प्रयासों के बाद आज मुंबई से महंगी जमीन कच्छ में है। ऐसा ही विकास बाड़मेर का होगा।

पीएम ने विरोधी दलों को चेताया

कहा कि INDI के इस गठबंधन में शामिल राजनीति दल ने देश के खिलाफ ऐलान किया है जिस पोकरण में भारत के परमाणु हथियार शक्ति को नष्ट करेंगे। भारत जैसे देश, जिसके दोनों तरफ के दो-दो पडोसी देशों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार INDI गठबंधन  नष्ट करने की नियत उजागर की है।''

Leave a comment
 

Latest News