पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल वीर भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पीएम मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी।
New Delhi: आज यानि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल वीर भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज भारत रत्न से सम्मानित पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी 33 वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मिडिया के एक प्लेटफॉर्म X पर लिखे एक पोस्ट में कहा,''हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।''
अपने पिता को दी श्रद्धांजलि: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। राहुल ने ट्वीट पर पोस्ट किया, ‘पापा, आपके सपने, मेरे सपने.. आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां… आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा रहेगी। इसी के साथ राहुल गांधी ने सोशल मिडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं।
कांग्रेस नेताओं ने किया नमन
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पी. चिदंबरम ने दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी।
सबसे युवा पीएम: राजीव गांधी
बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। जिनका कार्यालय के दौरान निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार, मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में आयोजित एक चुनावी रैली में लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम) के एक आतंकवादी हमलावर द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी।