Technology News: WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, चैटिंग ऐप से रिचार्ज कर सकेंगे Metro card, पढ़ें पूरी जानकारी

Technology News: WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, चैटिंग ऐप से रिचार्ज कर सकेंगे Metro card, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 31 जुलाई 2024

 

चैटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए Meta ने  new feature अपडेट किया हैं। अब व्हाट्सअप चैटिंग ऐप से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज कर सकते हैं।  दिल्ली मेट्रो रेल निगम के द्वारा यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। वॉट्सऐप पर DMRC का नंबर सेव करके कार्ड को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क: वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। अब आपको अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करवाने के लिए लंम्बे  समय तक लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। व्हाट्सअप चैटिंग ऐप की मदद से कार्ड को रिचार्ज करना काफी आसान हो गया हैं. DMRC ने मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए इस नई सुविधा को शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर की मदद से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज आसानी से हो जाएगा।

मेट्रो कार्ड रिचार्ज करना हुआ आसान

मेटा इन इंडिया के डायरेक्टर रवि कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यात्रियों की मुश्किलों को आसान बना दिया हैं। मेट्रो की यात्रा करने वालों को अब  metro कार्ड का  रिचार्ज करवाने के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। बता दें लोगो को मेट्रो कार्ड के रीचार्ज के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब QR टिकटिंग सिस्टम को एक नया रूप दे दिया गया हैं।

ऐसे करें मेट्रो कार्ड का रिचार्ज

1. सबसे पहले अपने वॉट्सऐप पर (DMRC) का ऑफिशियल नंबर 9650855800 को सेव करके hi का मैसेज भेजना होगा।

2. इसके बाद अपनी पसंद की भाषा को चुनना होगा। 

3.अब दिए गए ऑप्शन में से Smart Card TopUP को सेलेक्ट करें।   

4. दिए गए लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स को एंटर करें और अमाउंट व पेमेंट  मेथड को सेलेक्ट करें।

5. UPI द्वारा पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

6. पेमेंट प्रोसेस पूरी होने पर आपको वॉट्सऐप पर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज का स्टेटस 'सक्सेसफुल' दिखाएगा।

वॉट्सऐप से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने पर मिलेगा डिस्काउंट

मेटा इन इंडिया के डायरेक्टर रवि कुमार गर्ग ने बताया कि वॉट्सऐप से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने पर डिस्काउंट दिया जाएगा।  दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की ओर से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने पर पेमेंट पर 5% का Discount मिलेगा।  इसके लिए मिनिमम रिचार्ज की रेट 100 रुपये रखी गई है। वहीं मैक्सिमम डिस्काउंट 10 रूपये रहेगा यानी 500 रुपये का रिचार्ज करने पर अकाउंट से 490 रुपये ही कटेंगे।

 

 

Leave a comment