चुनावी नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया है। इसी के साथ राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों समेत कई अधिकारीयों को भी बदल दिया गया है।
UP IPS transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों (IPS officers) का ट्रांसफर कर दिया है। इसी के साथ राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को भी बदलने का फैसला किया है। जिनमें प्रेम चंद्र मीना Additional DGP बरेली जोन से DGP/CMD पुलिस आवास निगम बनाया गया है।
लखनऊ और प्रयागराज में नए कमिश्नर
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, अमरेंद्र सेंगर को लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बनाया गया हैं। वहीं, फेरबदल करते हुए यूपी सरकार ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को ADG जोन बरेली बनाया गया है। यहां से पीसी मीणा का ट्रांसफर करके ADG पुलिस आवास निगम बने हैं। इनके अलावा एसबी शिरडकर एडीजी लखनऊ जोन बनाए गए हैं। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बीके सिंह ADG Cyber Crime बने हैं।
अन्य अधिकारीयों को सौंपी जिम्मेदारी
बतायाजा रहा है कि वहीं, प्रकाश डी को Adg रेलवे नियुक्त किया गया है। इनके अलावा जेएन सिंह को ADG पीटीसी सीतापुर बनाया गया है। एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी (CBCID), रघुवीर लाल को ADG सुरक्षा बल के साथ-साथ Adg SSF का भी चार्ज सौंपा गया है। इसके अलावा के. सत्यनारायण को ADG ट्रैफिक बनाया गया और वहीं बीडी पाल्सन को एडीजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जानकारी के अनुसार, जारी नोटिफिकेशन में प्रयागराज में तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं प्रशांत कुमार द्वितीय IG रेंज लखनऊ बने हैं। इनके साथ ही विद्यासागर मिश्रा को SP रामपुर की जिम्मेदारी दी गई। राजेश द्विवेदी को कुंभ प्रयागराज का SP बनाया गया है और यमुना प्रसाद को DCP नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जनवरी में भी हुए थे ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, बता दें कि इससे पहले भी जनवरी 2024 में प्रदेश सरकार ने कई अफसरों के ट्रांसफर किए थे। उस समय 19 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद 33 IPS अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बताया गया कि इनमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल थे, जिनके तबादलों में संशोधन भी किया गया था। माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सरकार ने ये तबादले किए है।