Vande Bharat Express: आज मेरठ से लखनऊ के बीच दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें इनका रूट

Vande Bharat Express: आज मेरठ से लखनऊ के बीच दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें इनका रूट
Last Updated: 31 अगस्त 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आइए, हम आपको बताते हैं कि ये ट्रेन किस रूट पर चलेगी और इसकी समय सारणी क्या होगी।

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी आज (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तीन वंदे भारत ट्रेनें चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के मार्ग पर चलाई जाएंगी।

मेरठ से लखनऊ के बीच वन्दे भारत

वंदे भारत ट्रेन मेरठ से निकलकर मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ में होंगे। मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:35 बजे मेरठ से प्रस्थान करेगी। इसके बाद, यह ट्रेन सुबह 08:40 बजे मुरादाबाद में रुकेगी। ट्रेन का तीसरा स्टॉपेज बरेली में सुबह 09:58 बजे होगा, और इसका आखिरी स्टॉपेज लखनऊ में दोपहर 02:45 बजे होगा।

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल का नया रूट

इस अवसर पर दक्षिणी रेलवे द्वारा दो नई ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर ठहरेगी। दक्षिणी रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

ट्रेन सुबह 5 बजे चेन्नई एग्मोर स्टेशन से रवाना होकर 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। लौटती हुई, यह ट्रेन 2.20 बजे नागरकोइल से प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे तक चेन्नई एग्मोर के अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी। चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक चेयर कार का किराया 1760 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपये होगा, जिसमें खानपान का खर्च शामिल है।

मदुरै-बेंगलुरु कैंट का नया रूट

मदुरै-बेंगलुरु छावनी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20671/20672) में आठ कोच होंगे। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी। यह ट्रेन मदुरै जंक्शन से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:00 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे बेंगलुरु कैंट से निकलकर रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेगी। मदुरै से बेंगलुरु कैंट तक चेयर कार का टिकट मूल्य 1575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का मूल्य 2865 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क भी शामिल है।

 

 

 

 

Leave a comment