हरियाणा में 41 हजार पदों पर भर्ती के लिए हाई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग: हरियाणा में आज कई युवाओं का भविष्य कोर्ट की एक सुनवाई पर टिका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप-C और ग्रुप-D की लगभग 41 हजार पदों पर भर्तियों को लेकर आज सुनवाई होगी। अभ्यर्थियों द्वारा आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जा रहे अंकों को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगाया है।
भर्तियों पर लगाए स्टे हटाए जा सकते हैं
आर्थिक-सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले अतिरिक्त नंबरों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज यानि बुधवार को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट में अभ्यर्थियों द्वारा आर्थिक-सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले अंकों पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने भर्तियों पर स्टे लगा दिया था। हालांकि, हरियाणा सरकार चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पदों पर नियुक्तियां दी जाएं। इसके दौरान आज हाई कोर्ट में भर्तियों पर लगे स्टे को लेकर सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान सरकार पूरी कोशिश करेगी कि भर्तियों पर स्टे हट जाए।
10 हजार से अधिक पदों पर निकली थी भर्तियां
इससे पहले पिछले महीने में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-C के अलग-अलग ग्रुपों के 10,233 हजार पदों पर भर्तीयां की जा चुकी हैं। फिलहाल, TGT शिक्षक भर्ती, ग्रुप-C के 1, 2 और 56 और 57 को लेकर कशमकश स्थिति बनी हुई है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा आर्थिक और सामाजिक आधार पर अतिरिक्त अंक दिए जाने पर आपत्ति जताई है। ऐसे में हरियाणा सरकार का प्रयास है कि भर्तियों पर लगा स्टे हैट जाये और आचार संहिता लगने से पहले चयनित अभ्यर्थीयों को पद पर नियुक्ति दे दी जाए।