Punjab: 7 मार्च को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ का दौरा करेंगे, 71वें दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
Vice President Shri Jagdeep Dhankhar: 7 मार्च को पंजाब यूनिवर्सिटी में 71वां दीक्षांत समारोह होने वाला है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति और पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ आएंगे। यहां पर वह छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बताया गया कि 6 मार्च, बुधवार को इसका फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से नियमित रूट मैप तैयार किया गया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
कार्यक्रम के समय में किया बदलाव
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पहले यह दीक्षांत समारोह मॉर्निंग में 11 बजे होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Shri Jagdeep Dhankhar) यहां पर देरी से पहुंचेंगे। इसलिए, कार्यक्रम के निर्धारित समय को बदलकर शाम 5 बजे के लिए तय किया गया है। इस संबंधी उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। वहीं, उनके देरी से पहुंचने के कारण सीनेटर और फैकल्टी मेंबर्स (Faculty Member) के साथ होने वाली मीटिंग को भी कैंसिल किया जा सकता है।
गेट नंबर 1 से VIP की होगी एंट्री
समारोह की रिहर्सल (rehearsal) आज (6 मार्च) को मॉर्निंग में 10 बजे की जाएगी। subkuz.com को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नंबर गेट से एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक केमिस्ट्री और फिजिक्स डिपार्टमेंट नो व्हीकल जोन रहेगा। सिर्फ VIP (very important person) के लिए यह गेट खुला रहेगा। और आम लोगों के लिए इस गेट को दोपहर 1:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बंद कर दिया जाएगा।