Hezbollah chief killed: इजरायली हमले में हुआ हसन नसरल्लाह का निधन, जानें कैसे बने हिजबुल्लाह के चीफ?

Hezbollah chief killed: इजरायली हमले में हुआ हसन नसरल्लाह का निधन, जानें कैसे बने हिजबुल्लाह के चीफ?
Last Updated: 9 घंटा पहले

हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को इजरायल द्वारा मार गिराया गया है। इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। एक गरीब किसान परिवार में जन्मे नसरल्लाह को 1992 में हिजबुल्लाह का महासचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें एक प्रभावशाली वक्ता माना जाता था और उनकी सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी।

Hezbollah: मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजराइल ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया है। शुक्रवार की देर शाम, लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर एक हवाई हमला किया गया।

इस एयर स्ट्राइक में 6 लोगों की जान चली गई, जिसमें हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब भी शामिल हैं। हिजबुल्लाह के नेता की मौत के बाद, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई को एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, इजराइल भी पूरी तरह से सतर्क है।

गरीब किसान परिवार में जन्मे थे

जन्म 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मे हसन नसरल्लाह का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। उनके आठ भाई-बहन थे और नसरल्लाह शिया समुदाय से संबंधित थे। हसन नसरल्लाह के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम फातिमा यासीन है, और उनके चार बच्चे हैं।

उनके सबसे बड़े बेटे की सितंबर 2017 में मौत हो गई, जो हिजबुल्लाह के एक लड़ाके थे। 1992 में, नसरल्लाह को हिजबुल्लाह का महासचिव नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने अब्बास अल-मुसावी की जगह ली। मुसावी को इजरायल ने ही मार गिराया था। नसरल्लाह को एक प्रभावशाली वक्ता माना जाता है।

अपना ठिकाना बदलते रहते थे नसरल्लाह

हसन नसरल्लाह को हमेशा कड़ी सुरक्षा में रखा जाता था। एक इंटरव्यू के दौरान नसरल्लाह ने बताया था कि वह किसी बंकर में नहीं रहते, बल्कि समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि जो लोग उनका इंटरव्यू लेने जाते थे, उन्हें यह भी नहीं पता होता था कि वह वास्तव में कहां मौजूद हैं। दशकों से नसरल्लाह अपने भाषणों को गुप्त स्थान से प्रसारित करते रहे हैं। वह केवल लेबनान में ही नहीं, बल्कि पश्चिम एशिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक मानते जाते हैं।

             

Leave a comment