पाकिस्तान के फतेह जंग इलाके में बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं। बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गई।
Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फतेह जंग इलाके में एक बड़ा बस हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना एम-14 मोटरवे पर बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय घटी, जब बस पलट गई।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में मारे गए लोग बहावलपुर, वेहरी, शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे। अधिकारियों के अनुसार, बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद बचाव कार्य जारी था, और घायलों को बेनजीर भुट्टो अस्पताल और इस्लामाबाद के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटरवे पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी हुए थे बड़े हादसे
यह हादसा एक महीने बाद हुआ, जब गिलगित-बाल्टिस्तान में एक शादी के जुलूस की बस पुल से गिरकर सिंधु नदी में समा गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह सितंबर में बलूचिस्तान के शेरानी इलाके में भी एक बस खाई में गिर गई थी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे।
शनिवार को भी हुआ था हादसा
पाकिस्तान में शनिवार को जैकोबाबाद के थुल इलाके में एक यात्री कोच के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए थे। यह वाहन बलूचिस्तान से पंजाब जा रहा था, और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।