Pakistan: लश्कर आतंकी अबू कताल ढेर, जानें उसकी आतंक की पूरी कुंडली

Pakistan: लश्कर आतंकी अबू कताल ढेर, जानें उसकी आतंक की पूरी कुंडली
अंतिम अपडेट: 4 घंटा पहले

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह हाफिज सईद का करीबी और राजौरी-रियासी हमलों का मास्टरमाइंड था, एनआईए ने उस पर चार्जशीट दायर की थी।

Pakistan: पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का अंत हो गया। लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी अबू कताल उर्फ कताल सिंधी को पंजाब प्रांत के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खास बात यह है कि हमला उस वक्त हुआ जब अबू कताल आतंकी संगठन लश्कर के सरगना हाफिज सईद के साथ मौजूद था।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड का खास था कताल

अबू कताल भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। उसने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया था और राजौरी तथा रियासी हमलों का मास्टरमाइंड था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर था अबू कताल

हाफिज सईद ने अबू कताल को लश्कर-ए-तैयबा का चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया था। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की रणनीति तैयार करता था और आतंकियों की भर्ती तथा सीमा पार घुसपैठ कराने में माहिर था। इस कारण लश्कर में उसकी अहमियत बहुत अधिक थी।

राजौरी हमले का मास्टरमाइंड

1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के ढांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में सात निर्दोष नागरिक मारे गए थे, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। इसके अगले ही दिन एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था। इस हमले की जांच में एनआईए ने जिन पांच आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, उनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट, मोहम्मद कासिम और अबू कताल शामिल थे।

रियासी बस हमला: अबू कताल का आतंकी नेटवर्क

9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में नौ श्रद्धालु मारे गए। TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। जांच में सामने आया कि इस हमले का मास्टरमाइंड अबू कताल था।

2017 का रियासी बम अटैक और भाटिया दूरियान हमला

अबू कताल का आतंकी इतिहास पुराना था। 2017 में रियासी में हुए बम अटैक और अप्रैल 2023 में राजौरी-पुंछ के भाटिया दूरियान इलाके में सेना की गाड़ी पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी वही था। 2000 के दशक की शुरुआत में कताल के मजबूत नेटवर्क की वजह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ीं। वह लश्कर के सीनियर कमांडर साजिद जट्ट को रिपोर्ट करता था, जिसका नाम राजौरी हमलों में सामने आया था।

पाकिस्तान में अबू कताल की हत्या के बाद हाफिज सईद लापता

अबू कताल की हत्या के बाद से ही लश्कर सरगना हाफिज सईद लापता बताया जा रहा है। पाकिस्तान में लश्कर के टॉप आतंकियों को निशाना बनाए जाने की यह पहली घटना नहीं है। अबू कताल की मौत से लश्कर को बड़ा झटका लगा है और इससे जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

Leave a comment