पूर्व पाकिस्तानी पी एम् इमरान खान गिरफ्तार, लाहौर छावनी में घुसे प्रर्दशनकारी, आगजनी, तोड़फोड़ : पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. इस्लामाबाद के आईजी ने अपने एक बयान में बताया कि मिस्टर इमरान ख़ान को अल-क़ादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ़्तार किया गया है.
इस्लामाबाद पुलिस विभाग का कहना है कि इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी गई है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान को अदालत परिसर से बलपूर्वक उठाया गया है. वहां मौजूद वकीलों को भी टॉर्चर किया गया है : फ़वाद चौधरी
चीफ़ जस्टिस : इस्लमाबाद हाई कोर्ट ने गृह सचिव और आईजी को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का आदेश दिया.
पीटीआई नेता शिरीन मज़ारी ने एक ट्वीट में कहा है की, हाई कोर्ट परिसर से जबरन इमरान ख़ान का अपहरण किया गया है जो जो की राज्य प्रायोजित आतंकवाद है. पाकिस्तानी रेंजरों ने वहां मौजूद वकीलों को पीटा और इमरान ख़ान को भी टॉर्चर किया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज़) की तरफ से प्रतिक्रया में कहा गया की इमरान खान को जहाँ होना चाहिए था वो वहां पहुंच गए है. गिरफ्तारी को पूरी तरह से कानून के मुताबिक़ बताया.
उधर पेशावर शहर में तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों का सड़कों पर तांडव, जगह-जगह तोड़फोड़ और अगजनी.
करांची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी हर शहर में प्रदर्शनकारियों का तांडव, भारी तोड़फोड़ और अगजनी.
रावलपिंडी में सेना के हेडक्वॉर्टर में घुसे प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ की. उधर लाहौर कैंट में भी प्रदर्शनकारी अंदर घुस गए और वहां मौजूद पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
आज कोई भी घर ना लौटे ना ही आज घर बैठने का दिन, पुरे परिवार के साथ आज सबलोग बहार निकलें, इमरान ख़ान पाकिस्तान के लोगों के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं :पीटीआई नेता शाह महमूद क़ुरैशी
इस्लामाबाद के पुलिस का कहना है, विरोध प्रदर्शन में पुलिस के पांच जवान ज़ख़्मी हुए हैं aur क़ानून का उल्लंघन करने के मामले में अब तक 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है.
इमरान खान के गिरफ्तार होते ही पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान के गिरफ्तारी की खबर आते ही पाकिस्तान के स्टॉक मार्किट में अफरा - तफरी का माहौल है. पाकिस्तान में लम्बे समय से जारी राजनितिक और आर्थिक समस्यायों के चलते बाजार की हालत तो पहले से ही काफी खराब चल रही थी, जो इमरान खान के गिरफ्तारी की खबर के बाद और गोते खाने लगी.
देश की आर्थिक और राजनितिक हालात अबतक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहें हैं. मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ, इसमें सौ से भी ज्यादा अंको की गिरावट देखि गई.
ख़बरों के मुताबिक़ इमरान खान के गिरफ्तारी के खबर आते ही एक घंटे के अंदर शेयर बेचने के लिए मारामारी के जैसी स्थिति बन गई. हर कोई बस शेयर बेचना चाहता था.
ख़बरों के मुताबिक़ स्टॉक मार्किट के ब्रोकरों का कहना है की, इमरान खान की गिरफ्तारी ने पहले से चली आ रही आर्थिक संकट को बहोत ज्यादा बढ़ा दिया है, स्टॉक मार्किट की हालत तो पहले से ही ख़राब थी जो अब और भी अनिश्चितता में घिर गई है.