Columbus

pakistan news : खान के गिरफ्तार होते ही पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट : अफरा तफरी का माहौल

🎧 Listen in Audio
0:00

इमरान खान के गिरफ्तार होते ही पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट : अफरा तफरी का माहौल 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान के गिरफ्तारी की खबर आते ही पाकिस्तान के स्टॉक मार्किट में अफरा - तफरी का माहौल है. पाकिस्तान में लम्बे समय से जारी राजनितिक और आर्थिक समस्यायों के चलते बाजार की हालत तो पहले से ही काफी खराब चल रही थी, जो इमरान खान के गिरफ्तारी की खबर के बाद और गोते खाने लगी.

देश की आर्थिक और राजनितिक हालात अबतक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहें हैं. मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ, इसमें सौ से भी ज्यादा अंको की गिरावट देखि गई.

ख़बरों के मुताबिक़ इमरान खान के गिरफ्तारी के खबर  आते ही एक घंटे के अंदर शेयर बेचने के लिए मारामारी के जैसी स्थिति बन गई. हर कोई बस शेयर बेचना चाहता था.

ख़बरों के मुताबिक़ स्टॉक मार्किट के ब्रोकरों का कहना है की, इमरान खान की गिरफ्तारी ने पहले से चली आ रही आर्थिक संकट को बहोत ज्यादा बढ़ा दिया है, स्टॉक मार्किट की हालत तो पहले से ही ख़राब थी जो अब और भी अनिश्चितता में घिर गई है.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही देश भर में सिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.  subkuz.com  इस खबर पर नजर बनाये हुए है, इससे जुड़े नए खबर हम यहाँ अपडेट करते रहेंगे.

Leave a comment