औरंगाबाद बिहार : बारुण में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, कोयला माफियाओं पर ऍफ़ आई आर ( F I R )

औरंगाबाद बिहार : बारुण में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, कोयला माफियाओं पर ऍफ़ आई आर ( F I R )
सांकेतिक तस्वीर
Last Updated: 11 मई 2023

औरंगाबाद बिहार : बारुण में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, कोयला माफियाओं पर ऍफ़ आई आर ( F I R )

औरंगाबाद बिहार के बारुण में कोयला माफियाओं द्वारा परिवहन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, ये हमला तब हुआ जब परिवहन विभाग की टीम ने बारुण में कोयले से लदे 20 ओवरलोडेड ट्रक रुकवाये. ये घटना 4 मई की है पर पुलिस द्वारा ऍफ़ आई आर ( F I R ) चार दिन बाद आठ मई को दर्ज की गई जब घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आये . वीडियो में कुछ लोग ( तथाकथित कोयला माफिया ) परिवहन विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए और परिवहन विभाग के ड्राइवर जगनारायण की पिटाई करते हुए दिख रहें हैं . ये वीडियो बारुण थाना के पास सथानुआ मोड़ का बताया जा रहा है, subkuz.com वीडियो की सत्यता की पुस्टि नहीं कर सका है . 

दर्ज ऍफ़ आई आर ( F I R ) में गौरा गाँव के रहनेवाले आनंद कुमार ( उर्फ़ पंडित ) और नवलेश सिंह, नावाडीह के नवनीत कुमार, प्राणपुर निवासी गोल्डन कुमार, शेरघाटी के वाजितपुर गाँव निवासी अनुज सिंह को नामजद किया गया है .  दी टी ओ ( DTO ) शैलेश कुमार दाश के मुताबिक कोयला माफियाओं के खिलाफ लागातार कार्यवाही हो रही है,जिससे कोयला माफियाओं में घबराहट है, उनके अनुशार ये हमला उसी घबराहट में किया गया है . मिस्टर शैलेश के मुताबिक़ किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कारवाही की जायेगी .

subjuz.com दुनियां का पहला ऐसा न्यूज़ और कंटेंट प्रोवाइडर है जो हर शहर के लिए लोकल न्यूज़ पहले दिखाता है, subkuz.com 151 शहरों में अपने नेटवर्क द्वारा सेवा दे रहा है। अगर आप भी हमें अपने शहर या गाँव की लोकल खबर देकर हमारा सहयोग करना चाहते हैं तो आप हमें इस ईमेल पर न्यूज़ फोटो सहित भेज सकते हैं , जांच के बाद हम उसे प्रकाशित करेंगे। 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News