अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि उनका साथ होना सम्मान की बात है। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बताते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की बात कही।
PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "मोदी लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र रहे हैं और हमारे बीच बेहतरीन संबंध हैं। हमने अपने चार साल के कार्यकाल में इन संबंधों को और मजबूत किया है।"
पीएम मोदी को सराहा, शानदार काम के लिए दी बधाई
ट्रंप ने कहा, "हमने अभी फिर से शुरुआत की है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने जा रहे हैं। भारत हमारे बहुत से तेल और गैस का आयात करने जा रहा है, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा। व्यापार समेत कई अहम विषयों पर बातचीत होगी। पीएम मोदी से मिलना हमेशा सम्मान की बात होती है। मैं उन्हें शानदार काम करने के लिए बधाई देता हूं।"
भारत-अमेरिका की दोस्ती और मजबूत
ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर जोर देते हुए कहा, "हमारे बीच महान एकता और मित्रता है। मैं और पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में हमारा रिश्ता और भी करीब होगा। यह बेहद जरूरी है कि हम एकजुट रहें और अपने देशों को आगे बढ़ाएं।"
पीएम मोदी बोले- ट्रंप के साथ फिर काम करने का अवसर
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा, "व्हाइट हाउस में वापस आकर खुशी हो रही है। मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं। भारत की जनता ने मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है। इस कार्यकाल में, मुझे एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो मेरे लिए खुशी की बात है।"
भारत के राष्ट्रीय हित सर्वोच्च - पीएम मोदी
मोदी ने आगे कहा, "मैं सराहना करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हैं। उनकी तरह, मैं भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना अपने लिए सौभाग्य मानता हूं।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुका हूं और अनुभव से कह सकता हूं कि हम एक जैसे विश्वास और उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे। दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और ऊंचाइयों पर ले जाना हमारी प्राथमिकता है।"