Srilanka: Anura Dissanayake बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Srilanka: Anura Dissanayake बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Last Updated: 23 सितंबर 2024

भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई देकर दोनों देशों के बीच सहयोग और मित्रता की भावना को दर्शाया। इस तरह की उच्च स्तरीय मुलाकातें आर्थिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होती हैं। आशा है कि यह नई सरकार भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूती देगी।

Anura Dissanayake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे भारत-श्रीलंका के बहुआयामी सहयोग को और अधिक मजबूती देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मार्क्सवादी नेता दिसानायके को श्रीलंका के चुनाव आयोग द्वारा अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद विजेता घोषित किया गया।

मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के व्यापक मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता दिसानायके (56) ने समागी जना बालवेगया (SJB) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी साजिथ प्रेमदासा को पराजित कर दिया। मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पहले दौर में ही बाहर हो गए, क्योंकि वह वोट सूची में शीर्ष दो में आने में असफल रहे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति को पीएम ओर से बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में आपकी (अनुरा दिसानायके) जीत पर आपको हार्दिक बधाई। भारत की पड़ोस प्रथम नीति और विजन सागर में श्रीलंका का एक विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के कल्याण के लिए हमारे बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

भारतीय उच्चायुक्त ने राष्ट्रपति दिसानायके से की मुलाकात

भारतीय उच्चायुक्त ने दिसानायके को बधाई दी भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने रविवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की और उन्हें श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में सफलता पाने पर बधाई दी। भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से इस मुलाकात की जानकारी साझा की, जिसमें संतोष झा ने निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बातचीत की।

भारत-श्रीलंका के संबंधों को और मजबूती

इस अवसर पर, भारत के नेतृत्व ने शुभकामनाएं व्यक्त की और जनादेश प्राप्त करने पर अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी। भारत, श्रीलंका के साथ अपने सभ्यतागत संबंधों को और मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि दोनों देशों के लोगों की समृद्धि में वृद्धि हो सके। मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया है।

Leave a comment